बदलाव: उत्तराखंड में समूह ग परीक्षा का घट सकता है समय
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयमन आयोग की लिखित परीक्षाओं का समय अब दो के बजाए डेढ़ घंटा तय हो सकता है। एक दिन में तीन पालियों की परीक्षा कराने के मकसद से आयोग, परीक्षा अवधि कम करने की तैयारी कर रहा है।...
Saumya Tiwari हिन्दुस्तान ब्यूरो, देहरादूनMon, 21 June 2021 06:36 AM
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयमन आयोग की लिखित परीक्षाओं का समय अब दो के बजाए डेढ़ घंटा तय हो सकता है। एक दिन में तीन पालियों की परीक्षा कराने के मकसद से आयोग, परीक्षा अवधि कम करने की तैयारी कर रहा है। आयोग के बोर्ड में प्रस्ताव रख दिया गया है।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक रेलवे सहित केंद्र सरकार की कई भर्ती परीक्षाओं में डेढ़ घंटे की समय सीमा पहले से ही लागू है। इस मॉडल का अध्ययन कर लिया गया है, प्रस्ताव आयोग के बोर्ड के सामने रखा गया है, इस पर जल्द निर्णय होने की उम्मीद है। मूल्यांकन प्रक्रिया को मजबूत बनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।