CGPSC PCS Prelims Result : छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, कटऑफ पहुंची 136 के पार
CGPSC PCS Prelims Result : सीजीपीएससी ने पीसीएस प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी सीजीपीएससी psc.cg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। प्रीलिम्स में 3597 उम्मीदवार पास हुए हैं।
CGPSC PCS Prelims Result : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 ( सीजीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स ) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी सीजीपीएससी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। प्रीलिम्स में कुल 3597 उम्मीदवार पास हुए हैं। अब इन्हें मुख्य परीक्षा में बैठना होगा। प्री परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी। पीसीएस 2023 के जरिए 242 पदों पर भर्ती होगी। मुख्य परीक्षा के लिए वैकेंसी से 15 गुना उम्मीदवार पास किए गए जो कि 13 से 16 जून 2024 के बीच होगी।
वैकेंसी में सबसे ज्यादा पद सहकारिता विभाग में सहकारी निरीक्षक व सहकारिता विस्तार अधिकारी के हैं।
किसी वर्ग की कितनी कटऑफ
- अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कटऑफ 136.9155 रखा गया है जबकि अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए 135.4818 है।
- एससी वर्ग के उम्मीदवारों महिला व पुरुष दोनों के लिए न्यूनतम कटऑफ 120.4286 रखा गया है
- एसटी वर्ग के उम्मीदवारों महिला व पुरुष दोनों के लिए न्यूनतम कटऑफ 106.8087 रखा गया है
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों महिला व पुरुष दोनों के लिए न्यूनतम कटऑफ 132.6144 रखा गया है
पदों का ब्योरा
- राज्य प्रशासनिक सेवा 8
- राज्य वित्त सेवा अधिकारी 6
- खाद्य अधिकारी/सहायक संचालक 3
- जिला आबकारी अधिकारी 11
- जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी 6
- जिला पंजीयक 1
- राज्य कर सहायक आयुक्त 6
- अधीक्षक जिला जेल 6
- सहायक संचालक 10
- सहायक पंजीयक 14
- जिला सेनानी 11
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी 10
- बाल विकास परियोजना अधिकारी 7
- अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी 23
- नायब तहसीलदार 42
- राज्य कर निरीक्षक 34
- सहकारी निरीक्षक 44
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।