CGPSC PCS Mains registration: आवेदन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे भरना है फॉर्म
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने 23 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य सेवा (मेन्स) परीक्षा या पीसीएस मेन्स परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
CGPSC PCS Mains registration: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा (मेन्स) परीक्षा या पीसीएस मेन्स परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in. पीएससी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
7 से 11 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने आवेदनों में बदलाव कर सकेंगे. पीसीएस मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 मई को आयोजित की जाएगी।
CGPSC PCS परीक्षा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 171 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। चयन प्रक्रिया में तीन राउंड होंगे: प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार
आवेदन फीस
राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये देना होगा, जबकि अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये की फीस देनी होगी।
Chhattisgarh PCS Main Exam 2021: ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- NOTIFICATION FOR STATE SERVICE (MAINS) EXAM-2021 || APPLY NOW (23-03-2022)” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद, आवेदन लिंक पर क्लिक करें, डिटेल्स भरें
स्टेप 4- आवेदन फीस का भुगतान करें
स्टेप 5- फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
बता दें, 8 मार्च को छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ने स्टेट सर्विस एग्जाम (SSE)/PCS प्रीलिम्स परीक्षा 2021-22 में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी थी।
जिन उम्मीदवारों ने 13 फरवरी 2022 को CGPSC SSE परीक्षा में भाग लिया है, वे CGPSC परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 2548 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।