CGBSE Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी, मोबाइल पर 4 स्टेप्स में चेक करें
छत्तीगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर की ओर से 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के रिजल्ट अब कुछ ही मिनटों में जारी होंगे। रिजल्ट जारी होते ही छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों cgbse.nic.in,
results.cg.nic.in, CGBSE Results 2022: छत्तीगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर की ओर से 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार, रिजल्ट अभी अपलोड किया जा रहा है और रिजल्ट का लिंक जल्द ही छात्रों को मिल जाएगा।
मोबाइल पर 4 स्टेप्स में चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट:
स्टेप 1- रिजल्ट घोषित होने के बाद ऑफिशियल वेबसइट results.cg.nic.in या cgbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- अब Results 2022 टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद 10th Examination Result 2022 या 12th Examination Result 2022 पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब नया पेज खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी दर्ज कर सब्मिट करें। सब्मिट बटन दबाते ही रिजल्ट आपके सामने होगा, जिसे आप सेव कर सकते हैं या प्रिंटआउट ले सकते हैं।
छत्तीगढ़ बोर्ड (CGBSE) की 10वीं वार्षिक परीक्षाएं 3 मार्च से 23 मार्च 2022 तक आयोजित कराई जाएंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 30 मार्च तक हुई थीं। हर साल की तरह इस साल भी छत्तीगढ़ बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 8 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं परीक्षा में 6 लाख 83 हजार छात्रों ने भाग लिया था। इस प्रकार से आज कुल 6 लाख 83 हजार छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे।
सीजीबीएसई रिजल्ट्स 2022 चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में दिए अपने रोल को डालकर चेक करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।