Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़cgbse class10th 12th result 2020 today declared on cgbse nic in results cg nic in check result here

CGBSE class10th 12th result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे ऐसे देखें, 10वीं में प्रज्ञा कश्यप टॉपर, 100 फीसदी मार्क्स

CGBSE CG Board 10th, 12th Result 2020: :छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज दसवीं और 12वीं क्लास के नतीजे आज जारी हो गए हैं।  बोर्ड (CGBSE) आज 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिक्षा...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 24 June 2020 03:02 AM
share Share

CGBSE CG Board 10th, 12th Result 2020: :छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज दसवीं और 12वीं क्लास के नतीजे आज जारी हो गए हैं।  बोर्ड (CGBSE) आज 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिक्षा मंत्री ने नतीजों की घोषणा की। नतीजे छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे। दसवीं में प्रज्ञा कश्यप ने टॉप किया है। 10वीं में मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी मार्क्स के साथ किया टॉप। दूसरे स्थान पर सेकेंड टॉपर बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत , 99.33 मार्क्स और थर्ड टॉपर - बालोद की भारती यादव - 98.67 अंक हैं।

रिजल्ट के Direct Link

HIGH SCHOOL (10th) EXAMINATION RESULT - YEAR 2020

 


HIGHER SECONDARY (12th) EXAMINATION RESULT - YEAR 2020

HIGHER SECONDARY (12th) VOCATIONAL  EXAMINATION RESULT - YEAR 2020

बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं परीक्षाएं 3 मार्च से 26 मार्च औऱ 12वीं की परीक्षाएं 26 मार्च से 2 मार्च तक आयोजित की गईं थी। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर शेष परीक्षाओं के लिए अंक देने का फैसला किया गया था।  सीजीबीएसई के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने पहले बताया था कि इन पेपरों के मार्क्स स्टूडेंट्स को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे। इंटर्नल असेसमेंट में जिसका जैसा प्रदर्शन होगा, उसे वैसे मार्क्स दिए जाएंगे। 

पिछले वर्ष 10वीं (हाईस्कूल) की परीक्षा में 3,88,120 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 2,61,177 पास हुए थे। 10वीं में लड़कियां 70.77 प्रतिशत पास हुईं थी। लड़कों का रिजल्ट 65 फीसदी रहा था। 28 फीसदी फर्स्ट डिविजन पास हुए थे। 36 फीसदी सेकेंड डिविजन पास हुए थे। साढ़े 3 फीसदी थर्ड डिविजन में पास हुए थे। रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें