Hindi Newsकरियर न्यूज़CGBSE CG Board 10th 12th Result 2020 check chhattisgarh board result on these official websites know process

CGBSE CG Board 10th, 12th Result 2020 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर करें चेक, फर्जी लिंक से बचें 

CGBSE CG Board 10th, 12th Result 2020: :छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज दसवीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए गए। आज 11 बजे नतीजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जारी किए गए। नतीजों के अनुसार...

Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली Tue, 23 June 2020 12:12 PM
share Share
Follow Us on

CGBSE CG Board 10th, 12th Result 2020: :छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज दसवीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए गए। आज 11 बजे नतीजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जारी किए गए। नतीजों के अनुसार 10वीं में 73.62 फीसदी पास और 12वीं 78.59 फीसदी पास हुए हैं। नतीजे छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं, अगर आप हैवी ट्रैफिक की वजह से Cgbse.nic.in पर रिजक्ट नहीं चेक कर पा रहे हैं, तो आप Results.cg.nic.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक रिजल्ट आते ही हैकर्स भी एक्टिव हो गए हैं और सोशल मीडिया पर फर्जी लिंक भेज रहे हैं। ऐसे में सावधान रहते हुए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही रिजल्ट चेक करें। 

इन दो वेबसाइट्स पर चेक करें अपना रिजल्ट 
Cgbse.nic.in
Results.cg.nic.in

कैसे चेक करें रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। लिंक आगे दिया गया है।
होम पेज पर 10वीं व 12वीं रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज खुलेगा। यहां दी गई जगह में अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें।

छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं परीक्षाएं 3 मार्च से 26 मार्च औऱ 12वीं की परीक्षाएं 26 मार्च से 2 मार्च तक आयोजित की गईं थी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी बोर्ड वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परिणाम घोषित कर रहे हैं। इससे पहले बोर्ड प्रेस कांफ्रेंस के जरिए ही नतीजे जारी करता था। हालांकि कोरोना महामारी के कारण छत्तीसगढ़ सरकार ने 10वीं और 12वीं के पेपर रद्द कर दिए थे। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर शेष परीक्षाओं के लिए अंक देने का फैसला किया गया था।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें