Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़CGBSE board result 2020: girls topped in Chhattisgarh board 10th 12th board result declared

CGBSE board result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनोें का रिजल्ट हुआ बेहतर

CGBSE board result 2020:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी के आज घोषित हुए। हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में गतवर्ष की तुलना में 5.42 प्रतिशत और हायर स्कूल...

Anuradha Pandey एजेंसी, नई दिल्लीTue, 23 June 2020 09:54 AM
share Share

CGBSE board result 2020:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी के आज घोषित हुए। हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में गतवर्ष की तुलना में 5.42 प्रतिशत और हायर स्कूल परीक्षा परिणाम में भी गतवर्ष की तुलना में द.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। परीक्षा परिणामों में लड़कियां इस बार भी अव्वल रही। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित किए।हाई स्कूल परीक्षा में 73.62 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए,जिसमें लड़कियों का प्रतिशत 76.28 और लड़कों का प्रतिशत 7०.53 रहा। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 78.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए जिसमें लड़कियों का प्रतिशत 82.०2 और लड़कों का प्रतिशत 74.7० रहा।

उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल मुख्य परीक्षा में कुल 3 लाख 92 हजार 153 स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए। इनमें से 3 लाख 84 हजार 761 स्टूडेंट्स परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से एक लाख 78 हजार ०79 बालक और 2 लाख ०6 हजार 682 बालिकाएं सम्मिलित हुई, जिसमें से 3 लाख 84 हजार 599 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2 लाख 83 हजार 157 है।

डॉ. टेकाम ने बताया कि गतवर्ष हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3 लाख 84 हजार 664 स्टूडेंट्स परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें से एक लाख 79 हजार 7०5 बालक और 2 लाख 4 हजार 959 बालिकाएं सम्मिलित हुई थीं। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 68.2० था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 5.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें