CGBSE 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने आज यानी 8 अगस्त को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
CGBSE supplementary results 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने आज यानी 8 अगस्त को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हुए थे वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic पर नतीजे देख सकते हैं। में। बता दें कि सीजीबीएसई कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 6 जुलाई से 14 जुलाई तक और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 6 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित की गई थी।
करीब 8 लाख बच्चों ने दी थी बोर्ड परीक्षा
बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 8 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं। जबकि सीजीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम 10 मई को घोषित किया गया था। साल 2023 में आए नतीजे के अनुसार, कक्षा 12वीं के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.96 पर्सेंट है जबकि कक्षा 10वीं के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.05 पर्सेंट है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट करें।
2. अब होमपेज पर exam results link क्लिक करें।
3. इसके बाद यहां अपना रोल नंबर डालें।
4. ऐसा करते ही सीजीबीएसई कक्षा 10वीं या 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
5. आप चाहें तो इसे डाउनलोड करने के साथ इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।