Hindi Newsकरियर न्यूज़CGBSE 10th Result 2022: Suman Patel and Sonali Bala toppers with 98-67 percent marks in Chhattisgarh Board 10th exam

CGBSE 10th Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा में सुमन पटेल और सोनाली बाला 98.67 फीसदी अंकों के साथ टॉपर

CGBSE 10th Result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम आज (14 May 2022) घोषित कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस साल सुमन पटेल और सोनाल

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 14 May 2022 06:19 PM
share Share

CGBSE 10th Result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम आज (14 May 2022) घोषित कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस साल सुमन पटेल और सोनाली बाला ने टॉप किया है। दोनों ने 98.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस साल कुल 74.23 छात्र पास हुए हैं। वहीं 12वीं परीक्षा में कुल 79.30 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। सीजीबीएसई 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। छात्र बोर्ड रिजल्ट की दूसरी वेबसाइट results.cg.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आगे देेखिए 10वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक।

10वीं में छत्तीसगढ़ बोर्ड की टॉपर सुमन पटेल और सोनाली बाला के बाद आशिफा शाह, दामिली वर्मा और जय प्रकाश कश्यप ने 98.17 फीसदी अंक हासिल कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 

रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक- CGBSE 10th Result 2022

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार, बोर्ड परीक्षा के सभी टॉपर छात्रों को अब हेलीकॉप्टर से घूमने का मौका मिलेगा। सरकार ने ऐलान किया था कि छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 स्थान लाने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर से घुमाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से 23 मार्च 2022 के बीच राज्यभर के परीक्षा केंद्रों में  किया गया था। सीजीबीएसई 10वीं परीक्षा में करीब 5 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें