CGBSE 10th 12th Result 2022 Check Here : परिणाम घोषित, यहां रोल नंबर डालकर चेक करें रिजल्ट
CGBSE 10th 12th results 2022 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कल 10वीं 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करेगा। परीक्षार्थी कल दोपहर 12 बजे से वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे
CGBSE 10th 12th results 2022 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) 10वीं 12वीं कक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं। परीक्षार्थी सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 74.23% स्टूडेंट्स पास हुए, जिनमें लड़कियों का प्रतिशत 78.84 और लड़कों का प्रतिशत 69.7 रहा। 12वीं की परीक्षा में 79.30% स्टूडेंट पास हुए। इसमें लड़कियों का प्रतिशत 81.15 और लड़कों का प्रतिशत 77.0 3 रहा। दसवीं की परीक्षा में 3,63,301 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें 2,69,478 स्टूडेंट पास हुए। हाई स्कूल 12वीं की परीक्षा में 2,87,673 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें से 2,27,991 स्टूडेंट पास हुए।
CGBSE 10th 12th Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट ( CGBSE CG Board Toppers List )
रैंक-1 - सुमन पटेल
रैंक-1 - सोनाली बाला
रैंक-2 आशिफा शाह
रैंक-2 दामिनी वर्मा
रैंक-2 जय प्रकाश कश्यप
रैंक-2 मुस्कान अग्रवाल
रैंक-2 काहेफ अंजुम
रैंक-2 कमलेश सरकार
रैंक-3- मीनाक्षी प्रधान
रैंक-3- कृष्ण कुमार
रैंक-3- ग्रीतु चंद्रा
रैंक-3- हर्षिका चौरडिया
CGBSE 12th Result 2022: ये हैं 12वीं के टॉपर
रैंक -1 - रितेश कुमार साहू ने 478 अंकों के साथ टॉप किया है। इन्हें 95.60 प्रतिशत हासिल हुए। रितेश साहू बालोद जिले के झलमला गांव के निवासी हैं। उनके पिता शासकीय स्कूल झलमला में शिक्षक हैं।
- बलोदा बाजारी की संजना वर्मा 471 अंकों (94.20 फीसदी) के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
- बेमेरतरा के बिमल कुमार - 460 अंक (92 फीसदी)
- धमतारी की श्रेया पांडे - 475 अंक (95 फीसदी)
- दुर्ग की माधुरी - 470 अंक (94 फीसदी)
सीजी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में शीर्ष 10 स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर में घुमाने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री बघेल ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर गांव में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह ऐलान किया। बघेल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में प्रथम 10 स्थान और जिले में प्रथम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराएंगे, जिससे अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रोत्साहित हों।
पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड (सीजी बोर्ड) कोरोना के चलते 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं परंपरागत तरीके से आयोजित नहीं कर सका था। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं ओपन बुक फॉर्मेंट से हुई थीं। 10वीं के करीब 2.71 लाख विद्यार्थियों ने घर पर बैठकर परीक्षा दी थी। बच्चों को घर के लिए दिए गए असाइनमेंट के आधार पर ही नतीजे जारी किए गए। 100 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। इनमें 96.81 फीसदी फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे
वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा की बात करें तो इसकी परीक्षाएं सीबीएसई की तरह पूरी तरह रद्द न करके बच्चों को घर से परीक्षा देने के लिए कहा गया था। बच्चों ने घर पर उत्तरपुस्तिकाएं लिखकर स्कूलों में जमा करवाई थीं। इसके बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं परीक्षा में 97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। परीक्षा न होने के कारण छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं 12वीं की मेरिट और टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।