Hindi Newsकरियर न्यूज़CGBSE 10th 12th Result 2024: Chhattisgarh Board High School Inter Result Declared Check in 4 Steps

CGBSE 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड हाईस्कूल, इंटर रिजल्ट घोषित, 4 स्टेप्स में चेक करें

CGBSE 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम आज, 9 मई 2024 को घोषित किए जा चुके हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले हाईस्कूल व इंटर के छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 May 2024 04:37 PM
share Share

CGBSE 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। सीजीबीएसई 12वीं परीक्षा 2024 में कुल 50.74% छात्र सफल हुए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 75.61% फीसदी छात्र सफल हुए हैं। सीजीबीएसई 10चीं रिजल्ट में जशपुर की सिमरन ने टॉप किया है। सीजीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CGBSE 10वीं, 12वीं रिजल्ट 4 स्टेप्स में चेक करें:
1- सीजीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे रहे रिजल्ट्स टैब पर क्लिक करें  और CGBSE 10th Result 2024 अथवा CGBSE 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
3- अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
4-  अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे चेक करें और प्रिंटआउट भी  करा लें।

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10, 12  की परीक्षा मार्च 2024 में आयोजित की गई थी। सीजीबीएसई हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में हर साल करीब 8 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। पिछले साल 10 मई को सीजी बोर्ड रिजल्ट घोषित हुए था। 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा था जबकि 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा था। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले साल भी 10वीं 12वीं रिजल्ट एक साथ 14 मई को जारी किया था।

इन वेबसाइटों पर चेक करें सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट:
cgbse.nic.in
cg.nic.in
results.cg.nic.in
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें