Hindi Newsकरियर न्यूज़CGBSE 10th 12th result 2020 date: know Chhattisgarh Board 10th 12th results possible date here registration get alert

CGBSE 10th 12th result 2020: जानें कब आ सकते हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं, 12वीं के नतीजे, यहा करें रजिस्ट्रेशन, मिलेगा अलर्ट

CGBSE 10th 12th result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CGBSE) जल्द ही 10वीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर सकता है। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से नतीजों की तारीख को लेकर घोषणा नही की गई है। लेकिन...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 16 June 2020 10:41 AM
share Share

CGBSE 10th 12th result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CGBSE) जल्द ही 10वीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर सकता है। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से नतीजों की तारीख को लेकर घोषणा नही की गई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो नतीजे जून के तीसरे या चौथे सप्ताह तक जारी हो सकते हैं। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजों में देरी हुई। इससे पहले कॉपियों का मूल्यांकन समाप्त हो चुका है। परीक्षा के नतीजे www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे। बोर्ड के नतीजे लाइव हिन्दुस्तान पर भी उपलब्ध होंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। जब नतीजे घोषित किए जाएंगे तो स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान अलर्ट भेजेगा। 

 

पिछले वर्ष 10वीं (हाईस्कूल) की परीक्षा में 3,88,120 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 2,61,177 पास हुए थे। 10वीं में लड़कियां 70.77 प्रतिशत पास हुईं थी। लड़कों का रिजल्ट 65 फीसदी रहा था। 28 फीसदी फर्स्ट डिविजन पास हुए थे। 36 फीसदी सेकेंड डिविजन पास हुए थे। साढ़े 3 फीसदी थर्ड डिविजन में पास हुए थे। रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था।

वहीं पिछले वर्ष 12वीं में करीब 2.60 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। 12वीं का रिजल्ट  78.43 फीसदी रहा था। 97.40 अंक हासिल कर मुंगेली जिले के योगेन्द्र वर्मा ने टॉप किया था। लड़कियों का रिजल्ट  81.08% और लड़कों का रिजल्ट 75.53% रहा था।

वोकेश्नल में रजिस्टर्ड हुए 1944 स्टूडेंट्स में से 1931 ने एग्जाम दिया था। 1931 में से 1904 पास हुए थे। यानी पास प्रतिशत  98.8% रहा था। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं, वोकेश्नल परीक्षा के नतीजे इस बार मई माह में जारी होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें