Hindi Newsकरियर न्यूज़cg tet notification 2022 : cgtet apply for chhattisgarh tet exam cg vyapam cgstate gov in

CG TET 2022: छत्तीसगढ़ टीईटी के लिए vyapam.cgstate.gov.in पर आवेदन शुरू, जानें योग्यता समेत खास बातें

CG TET Notification 2022 : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 6 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टीईटी परीक्षा 18 सितंबर को होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 Aug 2022 02:01 PM
share Share
Follow Us on

CG TET Notification 2022 : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 ( छत्तीसगढ़ टीईटी  - CGTET 2022 ) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़ ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22)- 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थी 6 सितंबर 2022 तक vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टीईटी परीक्षा 18 सितंबर 2022 को होगी। पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को अध्यापन की पात्रता मिलती है। टीईटी को लेकर व्यापमं ने नोटिफकेशन में दिशानिर्देश जारी किए हैं।  

18 सितंबर को दो पालियों में टीईटी होगी। पहली से पांचवीं के लिए सुबह 9.30 से 12.15 बजे तक परीक्षा होगी। दूसरी पाली में छठवीं से आठवीं के लिए परीक्षा होगी। गौरतलब है कि टीईटी-2020 इस साल जनवरी में आयोजित की गई थी। कोरोना की वजह से दो साल तक यह परीक्षा नहीं हो पाई।

CGTET 2022 : अहम तिथियां 
परीक्षा की तिथि - 18 सितंबर 2022 रविवार
पहली शिफ्ट की परीक्षा (प्राथमिक स्तर - क्लास एक से 5 के अध्यापन के लिए) - 9.30 से 12.15 बजे तक
दूसरी शिफ्ट की परीक्षा (उच्च प्राथमिक स्तर- क्लास 6 से 8 के अध्यापन के लिए) -  2 बजे से 4.45 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन की तिथि - 23 अगस्त 2022 से 6 सितंबर रात 11.59 बजे तक
आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार करने की तिथि - 7 से 9 सितंबर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - 12 सितंबर 2022
परीक्षा केंद्र - 28 जिला मुख्यालयों में 

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही आवेदन लिया जाएगा। इन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए राज्य के मूल निवासियों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। 

क्या है टीईटी पेपर-1 ( पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता 
- 50 फीसदी अंकों के साथ चार वर्षीय बीएलएड या शिक्षा शास्त्र में दो वर्ष का डिप्लोमा 
या 
-  50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड
- 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय शिक्षा शास्त्र डिप्लोमा

टीईटी पेपर-2 ( छठी कक्षा से 8वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता 
50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड
या 
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed

विस्तृत योग्यता डिटेल्स देखने के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें 

अहम बातें 
- टीईटी सर्टिफिकेट की मान्यता लाइफटाइम रहेगी। 
- अभ्यर्थियों को पास होने के लिए कम से कम 60 फीसदी अंक लाने जरूरी होंगे। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग को 50 फीसदी अंक लाने होंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें