Hindi Newsकरियर न्यूज़CG TET CG VYAPAM: Chhattisgarh TET exam tomorrow 11 exam centers addresses changed guidelines

CG TET : छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा आज, 11 परीक्षा केंद्रों के पतों में हुआ संशोधन, जानें गाइडलाइंस

CG TET: कल छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में टीईटी का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्टों में प्रात: 9.30 बजे से 12.15 बजे तक प्रथम पाली तथा द्वितीय पाली 2 बजे से 4.45 बजे तक सम्पन्न होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Sep 2022 06:14 AM
share Share
Follow Us on

CG VYAPAM CG TET Exam 2022: आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन किया जाएगा। एग्जाम से पहले 11 परीक्षा केंद्रों के पतों में संशोधन किया गया है। ये पते या तो अधूर थे या फिर भ्रामक तरीके से लिखे थे। ऐसे में इनकी जगह नए पते जारी किए गए हैं। नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर ये संशोधित पते देखे जा सकते हैं। परीक्षा दो शिफ्टों में प्रात: 9.30 बजे से 12.15 बजे तक प्रथम पाली तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से 4.45 बजे तक सम्पन्न होगी।

परीक्षार्थी अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र दो प्रति में तथा फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बैंक पासबुक जैसे दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज के साथ पहुंचें। टीईटी एक एडमिट कार्ड ( Vyapam CGTET  Admit Card 2022 ) vyapam.cgstate.gov.in , bdpreg.gov.in या scert.cg.gov.in पर कुछ दिन पहले जारी कर दिए गए थे। परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले पहुंचने के लिए कहा गया है। टीईटी सर्टिफिकेट की मान्यता लाइफटाइम रहेगी। 

परीक्षा केंद्र जाने से पहले ये बातें रखें ध्यान
- दो शिफ्टों की परीक्षाओं में शामिल हो रहे परीक्षार्थी एडमिट कार्ड की दो कॉपियां प्रिंट करें। 
- एग्जाम वाले दिन हर परीक्षार्थी डेढ़ घंटे पहले केंद्र पहुंचें जिससे उनके ऑरिजनल पहचान पत्र से उनका पहचान की जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जा सकेगा। 
- अगर इंटरनेट से निकले एडमिट कार्ड में फोटो नहीं आता है तो दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो लेकर एग्जाम सेंटर जाएं। 
- परीक्षार्थियों को अपना फोटो युक्त ऑरिजनल आईडी जैसै आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड/पेन कार्ड/पासपोर्ट/स्कूल फोटो आईडी परीक्षा केंद्र में लेकर अनिवार्य है। 
- सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अपने साथ छोटे हैंड सेनिटाइजर की बोटल ले सकते हैं। एग्जाम कोविड-19 गाइडलाइंस के साथ होगा। 

- किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के संबंध में कोई समस्या होती है तो वह हेल्पलाइन नंबर 0771 2972781 व मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें