CG TET Answer Key 2022: जारी होने वाली है आंसर-की, जानें किस जिले से कितने उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
CG TET Answer Key 2022: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की आंसर-की इस सप्ताह कभी भी जारी हो सकती है। आंसर-की जारी होने पर परीक्षार्थी उसे vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
CG TET Answer Key 2022: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की आंसर-की इस सप्ताह कभी भी जारी हो सकती है। आंसर-की जारी होने पर परीक्षार्थी उसे vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा। इसके बाद रिजल्ट जारी होगा। टीईटी सर्टिफिकेट की मान्यता लाइफटाइम रहेगी। 18 सितंबर को सीजीटीईटी का पेपर 1 पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और पेपर 2 दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक आयोजित किया गया। पेपर 1 में कुल 71.03 फीसदी उम्मीदवार उपस्थित रहे जबकि पेपर-2 में 69.63 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। परीक्षा के लिए राज्य में कुल 1336 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
CG TET Answer Key 2022: यूं कर सकेंगे डाउनलोड
- vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22)- 2022 उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल खुलने पर आंसर-की चेक करें।
पेपर 1 के लिए 4,16,927 और पेपर 2 के लिए 3,64,038 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। हालांकि, पेपर 1 की परीक्षा में 2.96 लाख (2,96,162) और पेपर 2 में 2.53 लाख (2,53,480) उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए। इस प्रकार, पेपर 1 में 1.20 लाख (1,20,765) और पेपर 2 में 1.1 लाख (1,10,558) यानि कुल 2.3 लाख उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इस प्रकार, पेपर 1 में 71.03 फीसदी और पेपर 2 में 69.63 फीसदी छात्र-छात्राएं ही उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।