CG TET 2024 : छत्तीसगढ़ टीईटी के लिए आवेदन शुरू, BEd वाले पहली से 5वीं कक्षा के लिए योग्य नहीं
CG TET 2024 : छत्तीसगढ़ शिक्षक पाक्षता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो गई है। राज्य के स्कूलों में टीचर बनना चाह रहे युवा vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर 7 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
CG TET 2024 Notification : छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो गई है। राज्य के स्कूलों में टीचर बनना चाह रहे युवा vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर 7 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन 8 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच की जा सकेगी। सीजी टीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जून को होगा। सीजी टीईटी फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा कक्षा पहली से 5वीं तक के लिए सुबह की पाली में और कक्षा छठी से 8वीं तक के लिए टीईटी परीक्षा दोपहर की पाली में होगी। इस बार सीजी टीईटी में पहली कक्षा से 5वीं तक के लिए बीएड अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया है। बीएड वाले केवल छठी से 8वीं तक की टीईटी पेपर के लिए आवेदन कर सकेंगे। केवल डीएलएड वाले पहली से 5वीं तक टीईटी देंगे।
सीजी टीईटी सर्टिफिकेट की वैधता लाइफटाइम होगी। सफल घोषित उम्मीदवार अपने अंक सुधार के लिए परीक्षा में भविष्य में फिर से शामिल हो सकता है।
150 में क्वालिफाई करने के लिए 90 अंक जरूरी
सीजी टीईटी का पेपर कुल 150 अंकों का होगा। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को पेपर क्वालिफाई करने के लिए 60 प्रतिशत अंक यानी 90 मार्क्स लाने ही होंगे। आरक्षित वर्ग के लिए 50 फीसदी यानी 75 अंक लाना जरूरी है।
नेगेटिव मार्किंग नहीं
पेपर मल्टीपल चॉइस वाला होगा। प्रत्येक परीक्षा दो घंटे 30 मिनट की होगी जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक अंक का होगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। पहला पेपर ऐसे व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा एक से पांच तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं। दूसरा प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा 6 से 8 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के साथ साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं
लिए जा रहे हैं । अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व
की जाएगी । अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी केलिए वह खुद जिम्मेदारी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।