Hindi Newsकरियर न्यूज़CG SET admit card 2024 reeased for exam on vyapam cgstate gov in cahttishgarh state eligibility test 2024 click here to download admit card

CG SET Admit Card 2024: छत्तीसगढ़ SET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड रिलीज, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजीबिटी टेस्ट 2024 के लिए एडमिट कार्ड रिलीज हो गए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा। सीजी SET की परीक्षा 21 जुलाई को होगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 July 2024 10:55 AM
share Share

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सीजी SET 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को रिलीज कर दिया है। अगर आप ने सीजी SET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजीबिटी टेस्ट 2024 की परीक्षा 21 जुलाई को होगी। 

उम्मीदवार CG SET 2024 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं- 
1.    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा। 
2.    इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करना होगा। 
3.    अब आप को छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजीबिटी टेस्ट 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा। 
4.    अब आप को मांगी गई जानकारी जैसे अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा।
5.    अब आप की स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा। 
6.    अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
7.    परीक्षा के लिए आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। 
8.    आयोग, अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यू.आर.एल. भी भेजेगा, जिसको क्लिक करके उम्मीदवार सीधे अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि आयोग किसी भी उम्मीदवार को डाक या किसी और माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। यदि किसी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में फोटो नहीं आता है, तो उन्हें परीक्षा केंद्र पर अपने साथ दो रंगीन फोटोग्राफ को लेकर जाना होगा। उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले अपने एग्जाम सेंटर पर पहुंचने की सभी जानकारी को प्राप्त कर लें।

यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित करायी जाएगी। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10 से 11:15 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर्स पर परीक्षा शुरू होने से लगभग एक घंटे पहले पहुंचना है। जिसके परीक्षा से पहले उनकी पहचान की जा सकें और उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जा सकें।  परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। अगर किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा सेंटर से जुड़ी कोई परेशानी है तो वे हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 पर कॉल कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें