CG Forest Guard Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ में वनरक्षक के 1484 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन
छत्तीसगढ़ वन विभाग के विभिन्न कार्यालयों और वनमंडलों में वनरक्षक के 1484 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून 2023 है। cgforest.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जुलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों और वनमंडलों में वनरक्षक के 1484 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून 2023 है। इच्छुक उम्मीदवार cgforest.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों में 529 पद अनारक्षित हैं। 185 पद ओबीसी, 131 एसी और 639 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
योग्यता - 12वीं पास।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु - 18 वर्ष
अधिकतम आयु – 40 वर्ष
1 जनवरी 2023 से आयु की गणना की जाएगी। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
वेतनमान - 5200 – 20000/- + ग्रेड पे 1900/- (लेवल 4)
कद काठी संबंधी योग्यता
लंबाई: 163 सेमी (पुरुष), 150 सेमी (महिला)
छाती: 79 सेमी -84 सेमी
एसटी के लिए लंबा और छाती-
लंबा: 152 सेमी (पुरुष), 145 सेमी (महिला)
छाती – 79 सेमी – 84 सेमी
दौड़- 3 मिनट में 800 मीटर (पुरुष), 4 मिनट में 800 मीटर (महिला)
दौड़- 30 सेकेंड में 200 मीटर (पुरुष), 34.5 सेकेंड में 200 मीटर (महिला)
गोला फेंक - 7.62 किग्रा गोला 05 मीटर (पुरुष), 4 किग्रा गोला 4 मीटर (महिला)
लॉन्ग जंप - 3.75 मीटर (पुरुष) 3 चांस में, 2.50 मीटर 3 चांस (महिला)
चयन -
लिखित परीक्षा
पीईटी / पीएसटी
अंतिम मेरिट सूची
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।