RSMSSB CET 12th level admit card : राजस्थान सीईटी में कोट, मफलर, जाकेट, शॉल पर बैन, पढ़ें ड्रेस कोड
CET 12th level admit card : राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम का ड्रेस कोड भी जारी किया गया है। परीक्षार्थी को तय ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है। साथ ही मास्क भी लगाना होगा।
CET 12th level admit card : राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम का ड्रेस कोड भी जारी किया गया है। परीक्षार्थी को तय ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है। साथ ही मास्क भी लगाना होगा। ड्रेस कोड के पालन बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वली गर्म जर्सी स्वेटर जिसमें बड़े बटन न लगे हों, ही पहनकर आएं। महिलाएं अपने बालों में रबर बैंड या सिंपल हेयरपिन लगाकर आ सकती हैं। तलाशी के समय अपना स्वेटर उतारकर तलाशी देनी होगी।
परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, आदि पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की इजाजत नहीं होगी। परीक्षार्थियों को लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सिख अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण व पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति है । लेकिन इस सिख परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले जरूर पहुंचें।
अपने साथ नीले रंग का पादरर्शी बॉल पेन के अलावा किसी प्रकार का पेन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड/गत्ता, पैनड्राइव, रबर लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी प्रकार का हथियार, आदि लेकर केंद्र पर प्रवेश न करें।
परीक्षा केंद्र पर अपना ई एडमिट कार्ड एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र ( मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक), उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं।
अपने साथ कोई मोबाइल, ब्लूटूथ, नोटबुक, लॉग, रबर, पैनड्राइव, गत्ता या तख्ती, व्हाइटनर या कोई अन्य गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।