सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती के आवेदन की तिथि आगे बढ़ी, यहां देखें नोटिस
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ के 484 पदों पर भर्ती निकाली गई है। गुजरात में 76, मध्यप्रदेश में 24, छत्तीसगढ़ में 14,दिल्ली में 21, राजस्थान में 55, ओडिशा में 2 पद हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सफाई कर्मचारी पदों के लिए रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ा दी है। आधिकारिक सूचना उम्मीदवारों के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर उपलब्ध है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2024 तक बढ़ा दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आवेदन कर दिया है उन्हें नए सिरे से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
राज्यवर पदों का विवरण-
गुजरात में 76, मध्यप्रदेश में 24, छत्तीसगढ़ में 14, दिल्ली में 21, राजस्थान में 55, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 78, महाराष्ट्र में 118, बिहार में 76, झारखंड में 20 पद हैं।
योग्यता - 10वीं पास।
आयु सीमा - 18 वर्ष से 26 वर्ष।
चयन - ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा का टेस्ट।
ऑनलाइन लिखित परीक्षा आईबीपीएस की ओर से ली जाएगी। यह 90 मिनट की होगी। इसमें इंग्लिश से 10, जनरल अवेयरनेस से 20, एलिमेंट्री अरिथमेटिक के 20, साइकोमेट्रिक टेस्ट (रीजनिंग) के 20 यानी कुल 70 मार्क्स के प्रश्न आएंगे। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों का स्थानीय भाषा (जिस राज्य के लिए वे आवेदन करेंगे) का टेस्ट होगा जो कि 30 नंबर का होगा।
बैंक की ओर से एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए परीक्षा के तैयारी कराने को लेकर कोचिंग भी करवाई जाएगी।
आवेदन फीस - 850 रुपये
एससी, एसटी , दिव्यांग - 175 रुपये
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सफाई कर्मचारी भर्ती 2023: आवेदन ऐसे करें
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाएं।
- करियर लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को सफाई कर्मचारी पद भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- विस्तृत अधिसूचना देखें।
- आवेदन करने का लिंक विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध होगा।
- लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।