सफाई कर्मचारी भर्ती : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बंपर वैंकेसी, 10वीं पास आज से करें आवेदन
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ के 484 पदों पर भर्ती निकाली गई है। गुजरात में 76, मध्यप्रदेश में 24, छत्तीसगढ़ में 14,दिल्ली में 21, राजस्थान में 55, ओडिशा में 2 पद हैं।
Central Bank of India Safaikarmi Bharti 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ के 484 पदों पर भर्ती निकाली गई है। गुजरात में 76, मध्यप्रदेश में 24, छत्तीसगढ़ में 14, दिल्ली में 21, राजस्थान में 55, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 78, महाराष्ट्र में 118, बिहार में 76, झारखंड में 20 पद हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया centralbankofindia.co.in व ibpsonline.ibps.in/cbiskssnov23 पर आज 20 दिसंबर से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2024 है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 9 जनवरी 2024 है। परीक्षा फरवरी 2024 में होगी और नतीजे भी उसी माह जारी कर दिए जाएंगे। मार्च 2024 में स्थानीय भाषा का टेस्ट होगा और उसी माह इसका परिणाम आएगा। चयन सूची अप्रैल में आएगी।
योग्यता - 10वीं पास।
आयु सीमा - 18 वर्ष से 26 वर्ष।
चयन - ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा का टेस्ट।
ऑनलाइन लिखित परीक्षा आईबीपीएस की ओर से ली जाएगी। यह 90 मिनट की होगी। इसमें इंग्लिश से 10, जनरल अवेयरनेस से 20, एलिमेंट्री अरिथमेटिक के 20, साइकोमेट्रिक टेस्ट (रीजनिंग) के 20 यानी कुल 70 मार्क्स के प्रश्न आएंगे। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों का स्थानीय भाषा (जिस राज्य के लिए वे आवेदन करेंगे) का टेस्ट होगा जो कि 30 नंबर का होगा।
बैंक की ओर से एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए परीक्षा के तैयारी कराने को लेकर कोचिंग भी करवाई जाएगी।
आवेदन फीस - 850 रुपये
एससी, एसटी , दिव्यांग - 175 रुपये
आवेदन के लिए सबसे पहले एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर फीस का भुगतान करना होगा। अंत में फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।