Hindi Newsकरियर न्यूज़Central Bank of India Recruitment 2024 Safai Karamchari know how to appy for sarkari naukri

CBI Safai Karamchari Recruitment: 484 पदों के लिए कल बंद होगी आवेदन की प्रक्रिया, 10वीं पास करें आवेदन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जल्द समाप्त होने जा रही है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल यानी 09 जनवरी, 2024 को बंद हो जाएगी। आइए जानते हैं कैसे करना ह

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 Jan 2024 08:56 PM
share Share

Central Bank of India recruitment 2023:  अगर आप लंबे समय से  सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको बता दें, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ के पदों पर भर्ती निकाली है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती के माध्यम से 484 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर 2023 को शुरू हुई थी और फॉर्म भरने की आखिरी  तारीख 9 जनवरी 2024 है। यानी जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है, उनके पास  केवल आज और कल का दिन बाकी है।

जानें- पदों के बारे में

सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ के 484 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यहां देखें शहर वाइज पदों की संख्या

गुजरात: 76 पद
मध्य प्रदेश: 24 पद
छत्तीसगढ़: 14 पद
दिल्ली: 21 पद
राजस्थान: 55 पद
ओडिशा: 2 पद
उत्तर प्रदेश: 78 पद
महाराष्ट्र: 118 पद
बिहार: 76 पद
झारखंड: 20 पद

जानें- शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा के बारे में

जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं परीक्षा पास की है। वह आवेदन करने के पात्र हैं। वहीं उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 26  होनी चाहिए। वहीं रक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।

ऐसे होगा उम्मीदवारों का सिलेक्शन

सब स्टाफ या सफाई कर्मचारी पदों के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा और लोकल  लैग्वेंज परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा और चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता पर आधारित होगी।

परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग

ऑनलाइन परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें गलत उत्तरों देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए गलत उत्तर देने पर 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे।

आवेदन फीस

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल उम्मीदवारों  850 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएसएम उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये फीस है।

ऐसे करना है आवेदन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सफाई कर्मचारी भर्ती  के 484 पदों के  लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाना होगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें