CCSU: पहली मेरिट से प्रवेश का आज आखिरी दिन
CCSU: चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में स्नातक प्रथम वर्ष में पहली मेरिट से दो दिनों में मात्र 110 प्रवेश हुए हैं। 1577 सीटों पर जारी हुई पहली मेरिट से अब दूसरी में गिरावट की उम्मीद है। कैंपस में पहली मेरिट
चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में स्नातक प्रथम वर्ष में पहली मेरिट से दो दिनों में मात्र 110 प्रवेश हुए हैं। 1577 सीटों पर जारी हुई पहली मेरिट से अब दूसरी में गिरावट की उम्मीद है। कैंपस में पहली मेरिट से प्रवेश का आज आखिरी दिन रहेगा। विवि कल शाम तक कैंपस की दूसरी कटऑफ जारी कर सकता है। पहली कटऑफ में सर्वाधिक प्रवेश बीए-एलएलबी और बीएसी कम्प्यूटर साइंस में हुए हैं। इस मेरिट में गुरुवार शाम तक 1467 सीटें खाली हैं।
कंप्यूटर साइंस में पीएचडी को आरएसी 20 को विवि कैंपस में कंप्यूटर साइंस और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में पीएचडी करने के लिए मुक्त श्रेणी में आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की रिसर्च एडवाइजरी कमेटी (आरएसी) 20 जुलाई को दस बजे से सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में हेागी। विवि ने इंटरव्यू के लिए अर्ह छात्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
वहीं, समाजशास्त्रत्त् में मुक्त श्रेणी में ही पीएचडी के लिए इंटरव्यू 19-20 जुलाई को समाजशास्त्रत्त् विभाग में होंगे। छात्रों को संबंधित सभी प्रमाण पत्र लाने होंगे। अधिक जानकारी विवि वेसबाइट से प्राप्त की जा सकती है।
विवि ने जारी किए परिणाम
विवि ने एमएससी पर्यावरण विज्ञान प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर, बीटेक षष्टम सेमेस्टर सभी ब्रांच का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। विवि ने विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन का परिणाम भी घोषित किया है।
छात्रों को तरसेंगे बीएड कॉलेज, बंद होने का संकट
जल्द प्रस्तावित बीएड काउंसिलिंग में चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2024-26 में सीटें खाली रहने की आशंका है। नए सत्र में कॉलेज बीएड में छात्रों के लिए तरसेंगे। विवि में 45 हजार से अधिक सीटें हैं जबकि छात्रों की संख्या कम है। छात्रों की कमी को देखते हुए कॉलेजों ने फीस में कटौती कर दी है। अनेक कॉलेज आधी से कम फीस पर भी प्रवेश लेने को तैयार हैं। बीएड में दो साल की सरकारी फीस 81 हजार 250 रुपये है। नए सत्र में कई कॉलेजों पर बंद होने का संकट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।