Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: Today except for four MA papers all other exams are scheduled

CCSU: आज एमए के चार पेपर छोड़ बाकी सबकी परीक्षा

CCSU:चौ.चरण सिंह विवि में आज केवल एमए प्राइवेट के चार विषयों के पेपर छोड़कर अन्य सभी की परीक्षा पूर्व निर्धारित पाली एवं केंद्रों पर यथावत होंगी। विवि के अनुसार आज सुबह की पाली में एमए प्राइवेट में अं

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, मेरठTue, 16 April 2024 07:39 AM
share Share
Follow Us on

चौ.चरण सिंह विवि में आज केवल एमए प्राइवेट के चार विषयों के पेपर छोड़कर अन्य सभी की परीक्षा पूर्व निर्धारित पाली एवं केंद्रों पर यथावत होंगी। विवि के अनुसार आज सुबह की पाली में एमए प्राइवेट में अंग्रेजी जी-117, हिन्दी जी-130, राजनीति विज्ञान जी-273 और समाज शास्त्रत्त् जी-289 की ही परीक्षा स्थगित रहेगी। मंगलवार यानी आज सुबह से शाम तक उक्त के अतिरिक्त अन्य जो भी परीक्षाएं हैं वे यथावत हैं। विवि के अनुसार छात्र समय पर केंद्रों पर पहुंचकर पेपर में शामिल हो जाएं।

विवि ने जारी किए रिजल्ट विवि ने एमएससी बॉटनी, केमेस्ट्री, फिजिक्स, सांख्यिकी, गणित, जंतु विज्ञान प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, बीसीए प्रथम सेमेस्टर, बीएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, बॉयोकेमेस्ट्री, बॉयोइंफोर्मेटिक्स प्रथम सेमेस्टर, एमएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम, तृतीय सेमेस्टर, बीवॉक योगिक साइंस प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, डिप्लोमा ऑप्थेमोलॉजी, एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल एवं विभिन्न विषयों के चुनौती मूल्यांकन के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र आज से विवि वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।

नहीं आए एनईपी द्वितीय सेमेस्टर बैक के फॉर्म

 

स्नातक एनईपी छठे सेमेस्टर के साथ द्वितीय सेमेस्टर में माइनर, स्किल डवलपमेंट एवं को-कुरिकुलर विषय के बैक परीक्षा ऑनलाइन नहीं हो सके। छात्रों के अनुसार विवि की एनईपी परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं और छात्र फॉर्म का इंतजार करते रह गए। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार ये फॉर्म 12 से 15 अप्रैल तक भरे जाने थे। अंकित के अनुसार छात्र कब इनके फॉर्म भरेंगे और कब तैयार करेंगे। हालांकि विवि ने जल्द ही संशोधित नोटिफिकेशन जारी करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें