Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU Semester Exam 2023: MUTA boycott postponed paving the way for examinations

CCSU Semester Exam 2023: MUTA का बहिष्कार स्थगित, परीक्षाओं का रास्ता साफ

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में 30 दिसंबर से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, विश्वविद्यालय की इन सेमेस्टर परीक्षाओं में ढाई लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। मूटा के बहिष्कार स्थगन के बाद विश्ववि

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठTue, 26 Dec 2023 07:46 AM
share Share
Follow Us on

CCSU Semester Exam 2023: चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की 30 दिसंबर से प्रस्तावित बैक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं से मूटा के बहिष्कार का संकट फिलहाल टल गया है। मेरट यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (मूटा) निर्वाचित ने कुलपति से वार्ता के बाद फिलहाल बहिष्कार का फैसला स्थगित कर दिया है। मूटा के मुताबिक विश्वविद्यालय के आश्वासन पर कॉलेज 30 दिसंबर से परीक्षाएं कराने को तैयार हैं, लेकिन यह निर्णय अनिश्चितकाल तक नहीं है। यदि विश्वविद्यालय अगले कुछ हफ्ते मे मूटा के प्रस्ताव पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाता तो फिर परीक्षाओं के बहिष्कार का विकल्प खुला रहेगा।

सोमवार को मूटा ने आधिकारिक तौर पर 30 दिसंबर से परीक्षाएं कराने पर सहमति जताई। मूटा महामंत्री डॉ. राहुल उज्जवल के अनुसार शिक्षक परीक्षा के लिए तैयार हैं। विंटर ब्रेक में परीक्षाएं शुरू होंगी, लेकिन शिक्षक इसमें सहयोग करेंगे। डॉ. राहुल के अनुसार परीक्षा बहिष्कार को स्थगित करने का यह फैसला अस्थाई है और यह विश्वविद्यालय की आगे की कार्रवाई पर निर्भर करेगा। विश्वविद्यालय ने सभी मांगों पर सकारात्मक सहयोग एवं समाधान का भरोसा दिया है। ऐसे में मूटा अगले दो-तीन हफ्ते विश्वविद्यालय का रुख देखेगी। यदि ठोस कार्रवाई नहीं होती तो मूटा के पास बहिष्कार का विकल्प बचा है। वहीं परीक्षाओं से संकट टलने पर विश्वविद्यालय ने राहत की सांस ली है। विश्वविद्यालय ने सभी केंद्रों पर परीक्षा सामग्री भेज दी है। उक्त परीक्षाओं में ढाई लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। दो पालियों में प्रस्तावित इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एवं केंद्र पहले ही तय कर चुका है। हालांकि हजारों छात्रों के फॉर्म सत्यापित नहीं होना और प्रवेश पत्र का डाउनलोड नहीं होना केंद्रों पर परेशानी कर सकता है।

यूजी-पीजी प्राइवेट में फॉर्म की अंतिम तिथि आज
विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि है। सोमवार शाम तक विश्वविद्यालय में 77 हजार 225 परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं। बीते वर्ष के सापेक्ष विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी प्राइवेट में अभी लगभग आधे फॉर्म ही भरे जा सके हैं। प्राइवेट फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ाने पर विश्वविद्यालय आज शाम तक कोई फैसला कर सकता है। विश्वविद्यालय में प्राइवेट फॉर्म की जो स्थिति है उसमें अंतिम तिथि बढ़ना तय है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें