Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: Second cutoff released admission till 19

CCSU: दूसरी कटऑफ जारी, प्रवेश 19 तक

CCSU: चौ. चरण सिंह विवि कैंपस में स्नातक ऑनर्स, स्नातक, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में रिक्त 1239 सीटों के लिए सोमवार शाम दूसरी कटऑफ जारी हो गई। कैंपस में उक्त मेरिट से आज से 19 जुलाई तक प्रवेश हों

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, मेरठTue, 16 July 2024 10:51 AM
share Share
Follow Us on

 चौ. चरण सिंह विवि कैंपस में स्नातक ऑनर्स, स्नातक, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में रिक्त 1239 सीटों के लिए सोमवार शाम दूसरी कटऑफ जारी हो गई। कैंपस में उक्त मेरिट से आज से 19 जुलाई तक प्रवेश होंगे।

सीटें रिक्त रहने की स्थिति में विवि पहली ओपन मेरिट जारी करेगा। विवि की दूसरी कटऑफ में छात्रों को राहत मिली है। अधिकांश विषयों में कटऑफ 90 फीसदी से नीचे आ गई है। केवल राजनीति विज्ञान में दूसरी कटऑफ भी 90 फीसदी से ऊपर रही है। कैंपस के 38 विषयों में दूसरी कटऑफ में प्रवेश के लिए एसटी श्रेणी में एक भी छात्र नहीं मिला। सात विषय ऐसे रहे हैं जिसमें अनारक्षित को छोड़ अन्य किसी भी श्रेणी में प्रवेश के लिए छात्र नहीं है।

विषय सामान्य ओबीसी एससी ईडब्ल्यूएस

ऑनर्स अर्थशास्त्रत्त् 85.75 83.60 76.40 69.80

ऑनर्स अंग्रेजी 85.80 83.60 77.00 80.40

ऑनर्स इतिहास 87.80 83.60 78.80 75.80

बीए-एलएलबी 88.00 83.20 78.80 83.80

बीकॉम ऑनर्स 83.20 79.00 67.20 72.40

ऑनर्स बॉटनी 76.20 73.80 68.00 55.40

ऑनर्स फिजिक्स 78.60 77.20 73.20 64.60

ऑनर्स सांख्यिकी 75.00 70.80 66.00 64.80

ऑनर्स जूलॉजी 80.00 77.60 70.80 72.60

ऑनर्स गणित 84.60 82.20 81.40 68.00

ऑनर्स हिन्दी 67.20 60.00 60.20 50.80

ऑनर्स उर्दू 49.00 00.00 00.00 00.00

ऑनर्स रा.विज्ञान 92.00 89.00 72.20 81.20

ऑनर्स मनोविज्ञान 78.80 69.60 66.40 00.00

ऑनर्स समाजशास्त्रत्त् 74.00 71.00 65.00 00.00

ऑनर्स संस्कृत 45.20 00.00 00.00 00.00

ऑनर्स केमेस्ट्री 83.60 81.20 75.20 75.75

बॉयोटेक ऑनर्स 82.80 79.20 77.40 82.20

कंप्यूटर साइंस ऑनर्स 81.20 78.40 74.20 74.40

विषय सामान्य ओबीसी एससी ईडब्ल्यूएस

फूड माइक्रोबॉयोलॉजी 78.70 78.40 74.40 77.80

बीए-जेएमसी ऑनर्स 71.40 47.80 49.60 58.60

योगा साइंस 67.60 58.20 51.20 57.00

भूगोल 79.80 76.80 71.20 69.60

बीबीए 81.60 78.60 68.50 71.60

बीबीए-एचए 72.20 66.00 60.40 57.80

बीएफए ऑनर्स 62.00 47.60 54.40 00.00

होम साइंस 56.40 00.00 00.00 00.00

ज्वैलरी डिजाइनिंग 59.40 52.67 53.60 00.00

सिमेटोग्राफी 54.80 00.00 00.00 00.00

फिल्म एंड थियेटर स्ट. 56.00 48.20 48.80 54.20

सर्टि. ऑफ प्रो. इन फ्रेंच 76.40 71.00 4720 64.60

सर्टि ऑफ प्रो इन रशियन 81.20 78.80 61.20 73.60

डिप्लोमा इन फ्रेंच 69.00 65.60 49.20 00.00

डिप्लोमा इन रशियन 53.80 00.00 50.80 00.00

फैशन डिजाइन ऑनर्स 43.60 00.00 00.00 00.00

डिप्लोमा इन फॉक आर्ट 56.20 00.00 00.00 00.00

डि.इन आर्ट एंड क्राफ्ट 49.40 00.00 00.00 00.00

स्रोत: सीसीएसयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें