Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: Registration for first year will open soon history paper out of syllabus students create ruckus

सीसीएसयू: जल्द खुलेंगे प्रथम वर्ष में पंजीकरण, इतिहास का पेपर सिलेबस से बाहर, छात्रों का हंगामा

ccsu:चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश को पंजीकरण की शुरुआत जल्द होगी। विवि अप्रैल के आखिरी तक हर हाल में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। मई के दूसरे हफ्ते के अ

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 April 2024 01:07 PM
share Share

चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश को पंजीकरण की शुरुआत जल्द होगी। विवि अप्रैल के आखिरी तक हर हाल में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। मई के दूसरे हफ्ते के अंत तक सीबीएसई-आईएससी का रिजल्ट भी जारी होने की उम्मीद है। विवि कैंपस में पहली बार सभी स्नातक कोर्स ऑनर्स में चलेंगे। पब्लिक हेल्थ केयर, ज्वैलरी डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, आर्ट एंड क्राफ्ट और वीडियो एडिटिंग सहित कई नए कोर्स भी कैंपस में आगामी सत्र में शुरू होने की उम्मीद है।

विवि ने जारी किए परिणाम विवि ने बीबीए एचए पंचम-षष्टम सेमेस्टर, एमए ज्योतिर्विज्ञान प्रथम सेमेस्टर, एमएससी एजी हॉर्टीकल्चर प्रथम सेमेस्टर, बीएससी एजी प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर, बीजेएमसी प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर, एमजेएमसी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, एमए संस्कृत आदि का रिजल्ट जारी कर दिया है।

 

सीसीएसयू कैंपस में एनईपी बीए चतुर्थ सेमेस्टर में इतिहास विषय के छात्रों ने हंगामा कर दिया। जैसे ही परीक्षा शुरू हुई तो छात्र पेपर देखकर बाहर निकल गए। छात्रों ने कहा कि पूरा पेपर सिलेबस से बाहर है। छात्रों ने विनीत चपराना, अंकित अधाना एवं शान मोहम्मद को भी मौके बुला लिया। बाद में सभी छात्र रजिस्ट्रार से मिले और दुबारा पेपर कराने की मांग की। गौरव पाल, रजत ठाकुर, आशु गोस्वामी, योगेश सैनी, खुशी, अपेक्षा, हर्षिका, शिविका, यश, आरव रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें