Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: Re-registration in vacant seats of undergraduate first year from September 1

CCSU: 1 सितंबर से स्नातक प्रथम वर्ष की खाली सीटों में फिर से पंजीकरण

CCSU UG Admission 2023: चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में रिक्त सीटों पर नए छात्रों के लिए एक सितंबर से पंजीकरण कराए जा सकेंगे। बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, बीपीईएस, ब

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठTue, 29 Aug 2023 10:02 PM
share Share
Follow Us on

CCSU UG Admission 2023: चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में रिक्त सीटों पर नए छात्रों के लिए एक सितंबर से पंजीकरण कराए जा सकेंगे। बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, बीपीईएस, बीएससी फिजिकल एजुकेशन को छोड़ बाकी समस्त स्नातक प्रथम वर्ष ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में एक सितंबर को दोपहर बाद प्रवेश पोर्टल खुलेगा। छात्र 4 सितंबर तक पंजीकरण करा सकेंगे।

एक से पांच तक जमा हो सकेंगे ऑफर लेटर
पहले से पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित और नए पंजीकृत छात्र लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए किसी भी कॉलेज एवं कोर्स में जमा करा सकेंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार ऑफर लेटर ब्लैंक निकलेंगे और इस पर छात्र अपनी इच्छानुसार कॉलेज एवं कोर्स का नाम लिखकर जमा करा सकेंगे, बशर्ते वह उस कोर्स में न्यूनतम अर्हता रखता हो। कॉलेज प्राप्त ऑफर लेटर से कटऑफ तैयार करते हुए छह से नौ सितंबर तक प्रवेश करेंगे।

चार दिन नहीं होंगे लॉ कोर्स में पंजीकरण
ओपन मेरिट के चलते विश्वविद्यालय में एक से चार सितंबर तक बीए-एलएलबी एवं बीकॉम-एलएलबी में पंजीकरण नहीं होंगे। छात्र इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

आज से चार सितंबर तक कराएं संशोधन
स्नातक में पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय ने आज से चार सितंबर तक संशोधन का मौका दे दिया है। यदि छात्रों के पंजीकरण में कोई त्रुटि है तो वे उक्त अवधि में कैंपस स्थित डीएसडब्ल्यू में संपर्क कर सकते हैं। छात्र helpdeskaimserp@gmail.com पर भी आवेदन कर सकते हैं।

तीन सितंबर तक होंगे पीजी में पंजीकरण
विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में पीजी डिग्री, सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तीन सितंबर रहेगी। विश्वविद्यालय के अनुसार छात्र इस तिथि तक पंजीकरण अथवा त्रुटि को सही कराने की प्रक्रिया पूरी कर लें। इसके बाद विश्वविद्यालय पीजी कोर्स की कटऑफ जारी कर देगा।

विश्वविद्यालय ने जारी किए परिणाम
विश्वविद्यालय ने मंगलवार को बीकॉम, बीएससी द्वितीय वर्ष रेगुलर का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। यूजी-पीजी में विभिन्न कक्षाओं के रुके हुए रिजल्ट भी जारी किए गए हैं।

एमएड लघु शोध की करा दें परीक्षा
विश्वविद्यालय ने एमएड अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लघु शोध ग्रंथ की परीक्षा कराते हुए अंक गोपनीय विभाग में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार ऐसा नहीं होने पर छात्र दीक्षांत समारोह की मेरिट से बाहर हो सकते हैं और इसकी जिम्मेदारी कॉलेज की होगी। विश्वविद्यालय ने प्रैक्टिकल-वायवा के अंक जमा नहीं करने वाले 113 कॉलेजों की सूची भी वेबसाइट पर अपलोड की है। विश्वविद्यालय के अनुसार ये कॉलेज बार-बार नोटिस के बावजूद अंक नहीं भेज रहे हैं जिससे रिजल्ट रुके हुए हैं।

स्नातक माइनर विषयों की परीक्षा पांच से
विश्वविद्यालय में स्नातक में केवल माइनर विषयों की परीक्षाएं पांच सितंबर से आठ सितंबर तक होंगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें