सीसीएसयू: 23 जून का बीएड का स्थगित पेपर तीन जुलाई को
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 23 जून को बीएड प्रथम-द्वितीय का पेपर नहीं होगा। 23 जून के बाद सीधे तीन जुलाई को पेपर होने से बाहरी जिलों से आ रहे विद्यार्थियों ने पहले पेपर का विरोध किया था। एक हजार
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 23 जून को बीएड प्रथम-द्वितीय का पेपर नहीं होगा। 23 जून के बाद सीधे तीन जुलाई को पेपर होने से बाहरी जिलों से आ रहे विद्यार्थियों ने पहले पेपर का विरोध किया था। एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 23 जून का पेपर स्थगित करने की मांग की थी। देर शाम विश्वविद्यालय ने 23 जून के बीएड के पेपर को स्थगित कर दिया। हालांकि तीन जुलाई और इससे आगे के बीएड पेपर यथावत रहेंगे। 23 जून को स्थगित पेपर की नई तिथि आज तय की जाएगी। विश्वविद्यालय ने 23 जून के बाद के पेपर पहले ही बदल दिए थे। 23 जून को पहला पेपर था और दूसरा तीन जुलाई को। इन दोनों पेपर में नौ दिन का अंतर था। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार सहित विभिन्न जिलों के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय को मेल करते हुए इन दो पेपर में नौ दिन की छुट्टी पर आपत्ति जताई। छात्रों के अनुसार 23 जून के बाद तीन, पांच और सात जुलाई में पेपर हैं। ऐसे में वे शुरुआत नौ दिन शहर में फंसे रहेंगे। सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन के अध्यक्ष नितिन यादव ने भी विश्वविद्यालय को पत्र भेजते हुए दो पेपर में नौ दिन की छुट्टियों में छात्रा एवं उनके परिजनों के साथ आने वाले परिजनों की परेशानी का मुद्दा उठाया। आपत्तियों के बाद विश्वविद्यालय ने 23 जून को बीएड के दोनों पालियों में पेपर स्थगित कर दिए। सहायक कुलसचिव परीक्षा सत्यप्रकाश के अनुसार तीन जुलाई और इससे आगे के पेपर यथावत रहेंगे।
चार जुलाई से प्रमुख मार्ग वन-वे, फिर मुश्किल
विश्वविद्यालय ने तीन जुलाई और इससे आगे के पेपर यथावत रखे हैं, लेकिन चार जुलाई से कांवड़ यात्रा के चलते प्रमुख मार्ग वन-वे हो जाएंगे। कॉलेजों में कांवड शिविर लगने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में कॉलेज परीक्षाओं से हाथ खड़े कर सकते हैं। इस स्थिति में विश्वविद्यालय को आगे की परीक्षाओं पर भी पुनर्विचार करना पड़ सकता है। उक्त परीक्षा में 80 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।