Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: PG Traditional-Professional Exam Form till 26

CCSU:पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल परीक्षा फॉर्म 26 तक

CCSU: चौ. चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स के परीक्षा फॉर्म अब 26 अप्रैल तक भरे जाएंगे। विवि ने छात्रों को अंतिम मौका देते हुए पांच दिन के लिए पोर्टल खोल दिया।

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, मेरठTue, 23 April 2024 08:15 AM
share Share
Follow Us on

 चौ. चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स के परीक्षा फॉर्म अब 26 अप्रैल तक भरे जाएंगे। विवि ने छात्रों को अंतिम मौका देते हुए पांच दिन के लिए पोर्टल खोल दिया। विवि में यह फॉर्म 15 अप्रैल तक भरे गए थे, लेकिन अनेक छात्र ये फॉर्म नहीं भर सके थे।

एमबीबीएस के फॉर्म कल तक विवि से संबद्ध कॉलेजों में एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल पार्ट प्रथम सप्लीमेंट्री के परीक्षा फॉर्म 24 तक भरे जा सकेंगे। छात्र ये फॉर्म कॉलेज में 25 तक जमा करेंगे, जबकि कॉलेज ये फॉर्म कैंपस में 27 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे।

बीएएमएस-बीयूएमएस की परीक्षाएं छह मई से

विवि में बीएएमएस (आयुर्वेदाचार्या) सप्लीमेंट्री की विभिन्न वर्षों की परीक्षाएं छह मई से शुरू होंगी। विवि ने परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया है। पेपर दस से एक और दो से पांच तक होंगे।

 

पेपर में मिली स्मार्टवॉच 18 नकल करते पकड़े

सोमवार को हुई विवि की परीक्षा में सचल दल ने 18 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ लिया। डॉ. विनय कुमार के निर्देशन में टीम ने गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, मवाना के कॉलेजों में छात्रों को नकल करते पकड़ा। डॉ. विनय कुमार के अनुसार 25 छात्र-छात्राओं के पास स्मार्टवॉच और मोबाइल मिले हैं।

147 छात्रों की लॉ की परीक्षा निरस्त

चौ. चरण सिंह विवि एलएलबी, बीए-एलएलबी और बीकॉम-एलएलबी की परीक्षा में नकल करने वाले छात्रों पर कार्रवाई करते हुए 147 के पेपर निरस्त कर दिए हैं। विवि ने सोमवार को उक्त कार्रवाई की रिेपोर्ट वेबसाइट पर जारी कर दी। विवि के अनुसार 24 छात्र ऐसे हैं जिन पर नकल की पुष्टि नहीं हुई।

राजनीति विज्ञान की आरडीसी कल

विवि कैंपस में राजनीति विज्ञान की आरडीसी 24 अप्रैल यानी कल 10 बजे से विभाग में होगी। प्री-पीएचडी कोर्स वर्क पूरा कर चुके छात्र और पूर्व की आरडीसी में डी श्रेणी पाने वाले छात्र कल आरडीसी में शामिल हो सकते हैं। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें