Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: PG NEP exam in Chaudhary Charan Singh University from May 15 check datesheet

CCSU : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पीजी एनईपी परीक्षाएं 15 मई से

चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में पीजी में एनईपी परीक्षाएं 15 मई, जबकि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम विषयों के पेपर 25 मई से दो पालियों में होंगे। विवि ने गुरुवार को उक्त परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, मेरठFri, 3 May 2024 09:41 AM
share Share
Follow Us on

चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में पीजी में एनईपी (न्यू एजुकेशन पॉलिसी) परीक्षाएं 15 मई, जबकि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) विषयों के पेपर 25 मई से दो पालियों में होंगे। विवि ने गुरुवार को उक्त परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया। पेपर 10 से एक और दो से पांच बजे की पाली में होंगे। सीबीसीएस परीक्षाएं 25 मई से आठ जून जबकि एनईपी के 15 मई से 31 मई तक चलेंगे। छात्र विवि वेबसाइट से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं। 

बीजेएमसी, बीए-एलएलबी के पेपर संशोधित
विवि ने कैंपस में जारी एमजेएमसी, बीजेएमसी षष्टम सेमेस्टर, बीए-एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर और एमआईबी की परीक्षा तिथियों में संशोधन कर दिया है। विवि ने नए कार्यक्रम के अनुसार ही छात्रों से पेपर में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। 

11 मई से एमडी-एमएस आयुर्वेद की परीक्षाएं
विवि में एमडी-एमएस आयुर्वेद बैच 2020 तृतीय वर्ष की मुख्य एवं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 11 से 28 मई तक होंगी। दो से पांच बजे की पाली में होने जा रही परीक्षाओं का कार्यक्रम विवि वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

बीडीएस तृतीय वर्ष का रिजल्ट जारी
विवि ने बीडीएस तृतीय वर्ष, बीकॉम ऑनर्स प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर और बीएससी केमेस्ट्री ऑनर्स प्रथम, तृतीय सेमेस्टर, एमएड तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। विवि ने एमबीबीएस सहित विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन का परिणाम भी घोषित किया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं। 

एमए एजुकेशन का वायवा 15 मई को
एमए एजुकेशन प्राइवेट द्वितीय वर्ष की मौखिक परीक्षा 15 मई को दस बजे से शहीद मंगल पांडे राजकीय कॉलेज में होगी। कॉलेज में शहीद मंगल पांडे कॉलेज सहित आरजी पीजी कॉलेज, कनोहर लाल गर्ल्स कॉलेज, फैज-ए-आम डिग्री कॉलेज, गांधी स्मारक देवनागरी महाविद्यालय परीक्षितगढ़, श्री शालीग्राम स्मारक पीजी कॉलेज रासना, सेंट जोसेफ गर्ल्स डिग्री कॉलेज सरधना, संजय गांधी पीजी कॉलेज सरूरपुर के विद्यार्थियों का वायवा भी साथ में ही हेागा। छात्रों को एमए प्रथम वर्ष की मार्कशीट की प्रति, द्वितीय वर्ष का प्रवेश पत्र के साथ बीएड विभाग में पहुंचना होगा।

सीएसआईआर नेट के आवेदन 21 तक
काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च (सीएसआईआर) के यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मई तक किए जा सकेंगे। 22 मई की रात तक छात्र फीस जमा करा सकते हैं। सीएसआईआर नेट 25, 26 एवं 27 जून को ऑनलाइन होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें