Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: Now fill NEP semester exam form till July 10

CCSU : अब 10 जुलाई तक भरे एनईपी सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी द्वितीय सेमेस्टर मुख्य-बैक, जबकि चतुर्थ सेमेस्टर मुख्य परीक्षा फॉर्म अब 10 जुलाई तक भरे जाएंगे। भरे हुए फॉर्म 12 जुलाई तक संब

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठMon, 3 July 2023 08:58 PM
share Share
Follow Us on

CCSU Semester Exam Form: चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी द्वितीय सेमेस्टर मुख्य-बैक, जबकि चतुर्थ सेमेस्टर मुख्य परीक्षा फॉर्म अब 10 जुलाई तक भरे जाएंगे। भरे हुए फॉर्म 12 जुलाई तक संबंधित कॉलेज, जबकि 13 जुलाई तक कॉलेज ये फॉर्म कैंपस में जमा करेंगे। जो छात्र प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अर्ह हैं। तृतीय सेमेस्टर मुख्य परीक्षा देने वाले छात्र भी चतुर्थ सेमेस्टर का फॉर्म भर सकेंगे।

चार पेपर को छोड़, प्रोफेशनल की बाकी परीक्षाएं यथावत
विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी, बीजेएमसी सहित यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स में केवल तीन, पांच, सात, दस जुलाई के ही पेपर स्थगित रहेंगे। सोमवार को छात्र केंद्रों पर पहुंचे, लेकिन पेपर स्थगित था। कॉलेज छात्रों को सूचना नहीं दे पाए। विश्वविद्यालय के अनुसार चार, छह और आठ जुलाई के पेपर में कोई बदलाव नहीं है। विश्वविद्यालय ने छात्रों से निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार पेपर में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।

वैदिक गणित की परीक्षा स्थगित
विश्वविद्यालय कैंपस में पीजी डिप्लोमा में वैदिक गणित की सम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार संशोधित कार्यक्रम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी
विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र विश्वविद्यालय वेबसाइट से आज से परिणाम देख सकते हैं। कुछ विषयों में छात्रों के नंबरों में बदलाव हुआ है।

पीएचडी में चयनित छात्रों की सूची जारी
विश्वविद्यालय ने राजनीति विज्ञान और विधि में पीएचडी में चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी है। छात्रों को निर्धारित तिथि तक संबंधित विभाग में रिपोर्ट करना होगा। वाणिज्य के विद्यार्थियों की डीआरसी पांच जुलाई को कॉमर्स विभाग में होगी। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें