Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: Missed practicals of B Ed first year on 12-13 February

CCSU : बीएड प्रथम वर्ष के छूटे प्रैक्टिकल 12-13 फरवरी को

CCSU : बीएड प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने कहा है कि बीएड प्रथम वर्ष के जिन अभ्यर्थियों के प्रैक्टिकल छूट गए हैं वे 12-13 फरवरी 2024 को दोबारा होने व

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठSun, 4 Feb 2024 10:37 AM
share Share

CCSU B.Ed Practical Exam 2024 : बीएड सत्र 2019-21, 2020-22, 2021-23 एवं 2022-24 के प्रथम वर्ष के छूटे प्रैक्टिकल पांच केंद्रों पर 12-13 फरवरी को होंगे। विश्वविद्यालय ने शनिवार को प्रथम वर्ष के दुबारा प्रैक्टिकल कराने के लिए मेरठ कॉलेज, आईएन पीजी कॉलेज, शहीद मंगल पांडे राजकीय कॉलेज, आरजी पीजी कॉलेज मेरठ एवं डीजे कॉलेज बड़ौत को केंद्र बना दिया। बीएड फाइनल में उक्त सत्रों के छूटे प्रैक्टिकल पांच-छह फरवरी को चार केंद्रों पर पहले ही तय किए जा चुके हैं। विश्वविद्यालय ने छात्रों को संबंधित केंद्रों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।

एमकॉम फाइनल की उत्तर कुंजी जारी
विश्वविद्यालय ने एमकॉम फाइनल वार्षिक बैक पेपर में कोड आई-301, 302, 303, 305, 401, 402, 403, 404, 405 एवं 406 की ओएमआर कुंजी जारी कर दी है। यदि छात्रों को उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति है तो वह छह फरवरी की रात 12 बजे तक निर्धारित ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं। विश्वविद्यालय ने बीकॉम फाइनल वार्षिक बैक पेपर में भी कोड-301, 302, 303, 304, 305, 306 न्यू की उत्तर कुंजी जारी करते हुए पांच फरवरी की रात तक आपत्ति मांगी है।

मेरठ कॉलेज में को-कुरिकुलर विषय के पेपर 8 से
मेरठ कॉलेज में यूजी एनईपी में बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर में को-कुरिकुलर विषयों आंतरिक परीक्षाएं तय हो गई हैं। ये परीक्षाएं आठ से 20 फरवरी तक 11 से 12.30 तक होंगी। छात्र अधिक जानकारी कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें