CCSU : दो पालियों में एमएड-एलएलएम प्रवेश परीक्षा कल
CCSU Exam : चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में एलएलएम, एमएड कोर्स में प्रवेश परीक्षा कल यानी 29 जून को दो पालियों में दस 12 बजे और दो से पांच बजे तक चार केंद्रों पर होगी।
चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में एलएलएम, एमएड कोर्स में प्रवेश परीक्षा कल यानी 29 जून को दो पालियों में दस 12 बजे और दो से पांच बजे तक चार केंद्रों पर होगी। विवि ने छात्रों को प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करते हुए निर्धारित प्रमाण पत्रों के साथ ही केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। उक्त परीक्षा केवल मेरठ में ही होगी। विवि ने मेरठ कॉलेज, आरजी कॉलेज, कांशीराम शोधपीठ सीसीएसयू कैंपस, एनएएस कॉलेज सहित चार केंद्र बनाए हैं। एलएलएम में 3171 और एमएड में 2128 छात्रों सहित 5299 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
बीकॉम द्वितीय वर्ष का रिजल्ट जारी
विवि ने बीकॉम द्वितीय वर्ष प्राइवेट छात्र-छात्राओं का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। विवि जल्द ही प्राइवेट में अन्य विषयों के परिणाम भी घोषित करने जा रहा है। विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन के परिणाम भी घोषित किए गए हैं।
14 कॉलेजों को वायवा के अंक अपलोड करने का मौका
विभिन्न सत्रों में बीएड और एमएड के छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल एवं वायवा के अंक अपलोड नहीं करने वाले 14 कॉलेजों को विवि ने राहत दे दी है। ये कॉलेज 29 जून से पांच जुलाई के बीच पोर्टल पर अंक अपलोड कर सकेंगे। विवि इन कॉलेजों के लिए संबंधित सत्रों का पोर्टल सक्रिय कर रहा है। विवि के इस फैसले से महीनों से रुके एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के परिणाम जारी होने की उम्मीद जग गई है। विवि ने भविष्य में पोर्टल पर अंक अपलोड नहीं करने पर कॉलेज का नाम भविष्य में काउंसिलिंग में नहीं भेजने की चेतावनी भी दी है।
कॉमर्स की आरएसी आठ जुलाई से
अवमुक्त श्रेणी में पीएचडी के लिए आवेदन करने कॉमर्स के छात्र-छात्राओं की शोध सलाहकार समिति (आरएसी) आठ, नौ, दस, 11 एवं 12 जुलाई को दस बजे कैंपस स्थित वाणिज्य विभाग में होगी। विवि ने अर्ह छात्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। वहीं अंग्रेजी विषय में शोध उपाधि समिति (आरडीसी) की बैठक 16 जुलाई को दस बजे से होगी। छात्र दोनों ही विषय की अधिक जानकारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
कनोहरलाल कॉलेज में होम साइंस प्रैक्टिकल कल
कनोहरलाल पीजी महिला कॉलेज में बीए षष्टम सेमेस्टर गृह विज्ञान में पेपर कोड ए-130603 पी और ए-130604 का प्रैक्टिकल 29 जून को सुबह 8.30 बजे से होगा। कॉलेज ने छात्राओं को निर्धारित समय पर प्रैक्टिकल में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।