Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: Last date for filling UG-PG annual back exam form extended

CCSU : यूजी-पीजी वार्षिक बैक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी

सीसीएसयू में यूजी-पीजी की वार्षिक बैक परीक्षा और प्रोफेशनल परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बैक पेपर के छात्र अब अपने कॉलेज में 17 नवंबर 2023 तक फॉर्म जमा करा सकेंगे। वहीं यूजी-पीजी प्र

प्रमुख संवाददाता मेरठFri, 10 Nov 2023 07:34 AM
share Share

चौधरी चरण विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी वार्षिक बैक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ाते हुए 16 नवंबर कर दी है। छात्र 17 नवंबर तक भरे हुए फॉर्म संबंधित कॉलेजों में जमा करा सकते हैं। कॉलेज ये फॉर्म कैंपस में 18 नवंबर तक जमा करेंगे। विश्वविद्यालय में वार्षिक बैक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज खत्म हो रही थी। हालांकि कंपनी बैक पेपर फॉर्म भरवाने में पूरी तरह से विफल हो गई है। ना तो छात्रों के फॉर्म खुल रहे हैं और ना ही कॉलेज भरे गए फॉर्म कंफर्म कर पा रहे हैं।

प्रोफेशनल के परीक्षा फॉर्म कल से 20 तक
विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीबीए-बीसीए, बीए-एलएलबी, बीपीईएस सहित यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स में विषम सेमेस्टर के मुख्य, बैक एवं एक्स परीक्षा फॉर्म कल यानी 11 नवंबर से 20 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। छात्र 21 नवंबर तक भरे हुए फॉर्म कॉलेज में जमा करेंगे, जबकि कॉलेज ये फॉर्म 22 नवंबर तक कैंपस में जमा करेंगे। वहीं, सेल्फ फाइनेंस वार्षिक प्रणाली में जारी कोर्स के फॉर्म अब 15 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। चार नवंबर से ये फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। कॉलेज में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर रहेगी।

बीएड कॉलेजों में खाली सीटों पर 20 तक प्रवेश
प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों में रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने गुरुवार को सीधे प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाते हुए छात्र-छात्रा और कॉलेजों को राहत दे दी।

विश्वविद्यालय ने जारी किए परिणाम
विश्वविद्यालय ने बीएलएड प्रथम वर्ष, द्वितीय, तृतीय वर्ष, बीए-बीएड प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष, बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।

कैंपस में बीए अंग्रेजी ऑनर्स की परीक्षा स्थगित
विश्वविद्यालय कैंपस में बीए ऑनर्स अंग्रेजी, पीजी एनईपी में एमए अंग्रेजी कोर्स की 17 नवंबर से प्रस्तावित परीक्षा अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। जल्द संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें