Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU Invigilators made mistakes in the exam CCSU caught them

CCSU परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों ने की गलतियां, सीसीएसयू ने पकड़ी

CCSU Invigilators-चौ.चरण सिंह विवि की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं में केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक परीक्षार्थियों की कॉपियों में हस्ताक्षर करना भूल गए। अधिकांश शिक्षकों ने कॉपियों में जो हस्ताक्षर किए

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, मेरठThu, 9 May 2024 10:52 AM
share Share
Follow Us on

चौ.चरण सिंह विवि की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं में केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक परीक्षार्थियों की कॉपियों में हस्ताक्षर करना भूल गए। अधिकांश शिक्षकों ने कॉपियों में जो हस्ताक्षर किए हैं वे निर्धारित स्थान पर नहीं हैं। विवि ने केंद्रों से कॉपियों पर नियत स्थान पर कक्ष निरीक्षकों को हस्ताक्षर कराने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार भविष्य में कक्ष निरीक्षकों के बिना हस्ताक्षर वाली कॉपियों का मूल्यांकन नहीं होगा। इस स्थिति में छात्र पेपर देने के बावजूद गैरहाजिर हो जाएंगे।

सीसीएसयू ने यह खामी फिलहाल चुनौती मूल्यांकन के लिए आई कॉपियों में पकड़ी है। रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र चुनौती मूल्यांकन को आवेदन करते हैं लेकिन विवि को इनमें से जो कॉपियां मिली उनमें कक्ष निरीक्षकों के हस्ताक्षर नहीं हैं। कई कक्ष निरीक्षकों ने निर्धारित स्थान पर साइन नहीं किए। विवि के अनुसार यह गंभीर विषय है और भविष्य में ऐसी कॉपियों का मूल्यांकन होगा।

एमबीबीएस के फॉर्म 16 मई तक, परीक्षा जून से

विवि में एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल सप्लीमेंट्री और तृतीय प्रोफेशनल सप्लीमेंट्री भाग द्वितीय के परीक्षा फॉर्म कल से 16 मई तक भरे जाएंगे। छात्र 17 मई तक कॉलेज में अपने फॉर्म जमा करा सकेंगे। कॉलेज ये फॉर्म कैंपस में 18 मई तक जमा करेंगे। एमबीबीएस परीक्षाएं तीन जून से दस से एक और दो से पांच बजे की पाली में होंगी।

पीजी ट्रेडिशनल की परीक्षाएं 80 केंद्रों पर

18 मई से प्रस्तावित पीजी ट्रेडिशनल सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 80 केंद्रों पर होंगी। एमए, एमकॉम, एलएलबी और एलएलबी सहित यूजी-पीजी ट्रेडिशनल सम सेमेस्टर परीक्षा के विवि ने बुधवार शाम केंद्र ऑनलाइन कर दिए। छात्र आज देर शाम से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में 60 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें