CCSU: कॉलेजों की पहली मेरिट स्थगित, आज शाम तक आएगी
मेरठ मंडल के छह जिलों में CCSU से संबद्ध कॉलेजों के लिए बुधवार शाम प्रस्तावित पहली कटऑफ स्थगित कर दी गई। विवि यह मेरिट आज शाम तक यानी गुरुवार को जारी करेगा। मेरिट में शामिल छात्र 19 जुलाई
मेरठ मंडल के छह जिलों में चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों के लिए बुधवार शाम प्रस्तावित पहली कटऑफ स्थगित कर दी गई। विवि यह मेरिट आज शाम तक यानी गुरुवार को जारी करेगा। मेरिट में शामिल छात्र 19 जुलाई से संबंधित कॉलेजों में प्रवेश करा सकेंगे।
छात्रों को अपनी लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए आवेदन पत्र सहित सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र संबंधित कॉलेज ले जाने होंगे। पहली मेरिट में चयन के बावजूद प्रवेश नहीं लेने पर छात्रों को दूसरी मेरिट में मौका नहीं मिलेगा। ऐसे छात्र ओपन मेरिट में ही रिक्त सीटों के सापेक्ष ही आवेदन कर सकेंगे।
कैंपस में दूसरी मेरिट से प्रवेश कल तक विवि कैंपस में 38 विषयों के लिए जारी दूसरी कटऑफ से आज और कल प्रवेश होंगे। विवि में स्नातक कोर्स में 1562 सीटें हैं, लेकिन मंगलवार शाम तक केवल 363 प्रवेश हुए हैं। कैंपस में इस मेरिट के बाद केवल ओपन मेरिट आनी हैं।
सीयूईटी का इंतजार, छात्र नहीं ले रहे प्रवेश
विवि कैंपस में सत्र 2024-25 से पहली बार स्नातक ऑनर्स कोर्स शुरू हुए हैं। इन कोर्स में छात्रों ने रुचि भी दिखाई और सीटों से 10 गुना तक आवेदन हुए लेकिन इन कोर्स में प्रवेश की रफ्तार सबसे कम है। कम प्रवेश के पीछे मुख्य कारण सीयूईटी है। एनटीए ने अभी रिजल्ट जारी नहीं किया है और छात्रों ने सीसीएसयू और डीयू को अपने विकल्प में रखा है। लेकिन पहली प्राथमिकता डीयू है। सीसीएसयू ने अपनी मेरिट डीयू से पहले जारी कर दी। ऐसे में डीयू के इंतजार में बैठे छात्रों ने सीसीएसयू कैंपस में पंजीकरण के बावजूद प्रवेश नहीं लिया है।
कॉलेजों में दूसरी मेरिट में होगी देरी
कॉलेजों में आज जारी होने जा रही पहली मेरिट में तो प्रवेश सामान्य चलने की उम्मीद है, लेकिन दूसरी मेरिट में देरी हो सकती है। इसके पीछे मुख्य कारण 22 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ा यात्रा है।
वैदिक गणित का रिजल्ट जारी
विवि ने वैदिक गणित द्वितीय सेमेस्टर, बीए, बीएससी योगिक साइंस द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर, एमए-एमएएसी योगिक साइंस द्वितीय-चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। विवि वेबसाइट से रिजल्टा देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।