CCSU: पहली मेरिट की उलटी गिनती शुरू
CCSU कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में पहली मेरिट की उलटी गिनती शुरू हो गई है। विवि में उक्त कोर्स के लिए जारी पंजीकरण पर जुलाई के पहले हफ्ते में
चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में पहली मेरिट की उलटी गिनती शुरू हो गई है। विवि में उक्त कोर्स के लिए जारी पंजीकरण पर जुलाई के पहले हफ्ते में ब्रेक लग जाएगा। 10-15 जुलाई के बीच विवि स्नातक कोर्स की पहली कटऑफ जारी करने की तैयारी में है। कटऑफ से कैंपस-कॉलेजों में प्रवेश के लिए तीन से पांच दिन मिलेंगे। विवि स्नातक में दो मुख्य मेरिट जारी कर सकता है।
विवि का फोकस दो अगस्त को श्रावण शिवरात्रि से ठीक पहले दो मुख्य कटऑफ जारी कर प्रवेश करने का है। 25 जुलाई से कॉलेजों में कांवड़ शिविर लगने और रूट डायवर्जन होने से ओपन मेरिट में थोड़ा अंतर आने की उम्मीद है।
अंतिम तिथि का ना करें इंतजार, करा लें पंजीकरण विवि के अनुसार छात्र स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स में जल्द पंजीकरण करा लें। आखिरी तिथि का इंतजार ना करें। विवि के अनुसार यदि पंजीकरण में कोई परेशानी है तो वे निर्धारित ईमेल आईडी पर समस्या भेज सकते हैं। कैंपस में भी संपर्क कर सकते हैं।
अभी तक 61 हजार 515 आवेदन हुए
विवि में बुधवार रात आठ बजे तक 61 हजार 515 आवेदन हो चुके हैं। विवि ने 27 अप्रैल से स्नातक के पंजीकरण ऑनलाइन शुरू किए, लेकिन दो महीने में मात्र 61 हजार तक ही आवेदन हो पाए। इसमें पीजी कोर्स के पंजीकरण भी शामिल हैं। विवि में स्नातक प्रथम वर्ष ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में करीब डेढ़ लाख सीटें हैं। ऐसे में सीटों के सापेक्ष आवेदनों की संख्या ना के बराबर है। हालांकि, उक्त पंजीकरण में छात्रों का फोकस कैंपस में पहली बार शुरू हो रहे स्नातक ऑनर्स कोर्स एवं एडेड-राजकीय कॉलेजों के ट्रेडिशनल विषयों में है। कैंपस के ऑनर्स कोर्स में सीटों से 20 गुना अधिक तक आवेदन हुए हैं।
कैंपस के प्रमुख ऑनर्स कोर्स में आवेदन
कोर्स सीट आवेदन
बीए अंग्रेजी 30 601
बीए इतिहास 30 559
बीकॉम 120 505
बीएससी केमेस्ट्री 30 414
बीए अर्थशास्त्रत्त् 30 296
बीए भूगोल 40 267
बीए रा.विज्ञान 30 237
बीएससी फिजिक्स 30 137
बीए योग विज्ञान 60 101
बीए-जेएमसी 60 100
स्रोत प्रवेश पोर्टल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।