CCSU एग्जाम : एलएलबी के दो पेपर की तिथियां बदलीं
CCSU Exam: चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एलएलबी के दो पेपर की तिथियां बदलते हुए नई तिथि तय कर दी हैं। विवि के अनुसार एलएलबी में कोड के-6001 का 15 जून को प्रस्तावित पेपर अब 19 जून को जबकि सात जून यानी आ
चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एलएलबी के दो पेपर की तिथियां बदलते हुए नई तिथि तय कर दी हैं। विवि के अनुसार एलएलबी में कोड के-6001 का 15 जून को प्रस्तावित पेपर अब 19 जून को जबकि सात जून यानी आज होने वाला के-6003 का पेपर अब 21 जून को पूर्व निर्धारित पाली एवं केंद्रों पर होगा। सीएस के पेपर होने से विवि ने इन दो तिथियों में बदलाव किया है। छात्र जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
पीएचडी अंग्रेजी में आरएसी 18-19 को सीसीएसयू कैंपस में अंग्रेजी में पीएचडी के लिए आवेदन करने वाले नेट-जेआरएफ के छात्र-छात्राओं की आरएसी (रिसर्च एडवाइजरी कमेटी)18-19 जून को विभाग में 11 बजे से होगी। एचओडी प्रो.विकास शर्मा के अनुसार छात्र समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ विभाग में इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
आरजी कॉलेज में बॉटनी के प्रैक्टिकल आठ से
आरजी कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष में बॉटनी में कोड बी-501 का प्रैक्टिकल आठ जून, बीएससी तृतीय वर्ष बी-601 का 10 जून को जबकि बीएससी षष्टम सेमेस्टर कोड बी 0440603 पी का दस जून को होगा। सभी प्रैक्टिकल नौ बजे से होंगे। छात्राएं जानकारी आरजी कॉलेज से प्राप्त कर सकती हैं।
बीएससी, बीपीईएस का परिणाम जारी
विवि ने बीएससी एजी पंचम सेमेस्टर और बीपीईएस तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।
मेरठ कॉलेज में इग्नू की परीक्षाएं आज से
मेरठ कॉलेज में इग्नू अध्ययन केंद्र पर परीक्षाएं आज से 15 जुलाई तक होंगी। समन्वयक डॉ.चंद्रशेखर भारद्वाज के अनुसार मेरठ कॉलेज के केंद्र पर पांच हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे।
उत्तर कुंजी जारी, नौ तक दर्ज कराएं आपत्ति
विवि ने एमए प्राइवेट फाइनल इयर में समाजशास्त्रत्त्, राजनीति विज्ञान, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्रत्त्, हिन्दी और गणित में विभिन्न पेपर कोड की उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। विवि के अनुसार यदि छात्रों को उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति है तो वे नौ जून की रात 12 बजे तक ccsuomr2024@ gmail. com पर भेज सकते हैं। इसके बाद छात्रों की आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।