CCSU Exam 2024: बीएड के परीक्षा फॉर्म 25 जनवरी से होंगे ऑनलाइन
सीसीएसयू में बीएड परीक्षा के फॉर्म 25 जनवरी 2024 से ऑनलाइन हो जाएंगे। बीएड प्रथम वर्ष और अंतिम वर्ष मुख्य और बैक पेपर के परीक्षा में करीब 80 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके लिए छात्र पहले से ही अपनी तैय
CCSU B.Ed Exam 2024 : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम एवं अंतिम वर्ष के मुख्य और एक्स-बैक परीक्षा फॉर्म 25 जनवरी से ऑनलाइन हो जाएंगे। 80 हजार से अधिक विद्यार्थी ये फॉर्म भरेंगे। विश्वविद्यालय मई-जून में बीएड परीक्षाएं कराएगा। विश्वविद्यालय ने उक्त तिथि से परीक्षा फॉर्म भरते हुए निर्धारित समय से प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय फरवरी में सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन करने की तैयारी में है।
आज हर हाल में जमा करें छूटे प्रैक्टिकल के आवेदन
विश्वविद्यालय ने बीएड-एमएड सत्र 2019-21, 2020-22, 2021-23 एवं 2022-24 में प्रैक्टिकल से वंचित छात्र आज हर हाल में निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन फॉर्म कॉलेज से अग्रसारित कराते हुए गोपनीय विभाग में जमा करा दें। विश्वविद्यालय के अनुसार यदि कॉलेज से अग्रसारित आवेदन और निर्धारित फीस कैंपस में जमा नहीं होती तो इन छात्रों को प्रैक्टिकल में शामिल नहीं किया जाएगा।
एलएलएम, एमएड एवं एमपीएड की परीक्षाएं 19 से
विश्वविद्यालय में एलएलएम, एमएड, एमपीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू होंगी। इनके परीक्षा फॉर्म 25 जनवरी से ऑनलाइन हो जाएंगे। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को अतिरिक्त कक्षाएं चलाते हुए कोर्स पूरा कराने के आदेश दिए हैं।
28 जनवरी तक भरें बीडीएस के फॉर्म
बीडीएस तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष मुख्य एवं सप्लीमेंट्री तथा एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल पार्ट द्वितीय, पीजी डिप्लोमा मुय एवं सप्लीमेंट्री के परीक्षा फॉर्म मंगलवार को ऑनलाइन हो गए। छात्र 28 जनवरी तक फॉर्म भरते हुए 29 जनवरी तक कॉलेज में जमा करा सकते हैं। कॉलेज ये फॉर्म 31 जनवरी तक कैंपस में जमा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।