Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU Exam 2023: Examinations of June 14-15 postponed in Chaudhary Charan Singh University

CCSU Exam 2023 : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 14-15 जून की परीक्षाएं स्थगित

CCSU Exam 2023 : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 15 जून को दो पालियों में प्रस्तावित बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 14-15 जून के पेपर स्थगित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय ने

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठMon, 12 June 2023 10:49 PM
share Share

CCSU Exam 2023 : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 15 जून को दो पालियों में प्रस्तावित बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 14-15 जून के पेपर स्थगित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय ने स्थगित पेपर की नई तिथियां भी तय कर दी हैं। जो कोर्स केवल कैंपस में चलते हैं उनके उक्त तिथि के पेपर स्थगित नहीं होंगे, लेकिन यदि कोर्स कैंपस के साथ कॉलेजों में भी चलता है तो दोनों जगह के पेपर स्थगित रहेंगे। केवल कॉलेजों में चल रहे कोर्स की भी 14-15 जून की परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। विश्वविद्यालय ने छात्रों से संशोधित तिथियों के अनुसार ही परीक्षा में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।

जो पेपर स्थगित हुए हैं उनमें सेमेस्टर, एनईपी, पीजी प्राइवेट शामिल हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार एमए-एमकॉम ओल्ड कोर्स में केवल द्वितीय वर्ष के छूटे हुए एक्स एवं बैक पेपर में 14 जून का पेपर 16 जून को जबकि 15 जून का 17 जून को होगा। एनईपी में 14 जून का पेपर 20 को और 15 जून का 21 जून को रहेगा। एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी होम साइंस, एमएससी एजी सम सेमेस्टर में 14 जून के पेपर 21 और 15 जून के 22 जून को होंगे। एलएलबी में 14 जून का पेपर 28 जून और एलएलएम में 15 जून का 16 जून को रहेगा। बीएसएस एजी सम सेमेस्टर में 14 जून का पेपर 17 और 15 जून का पेपर 19 जून का रहेगा। बीएससी होम साइंस सम सेमेस्टर में 14 जून का पेपर 16 जून को होगा। एनईपी में 16 जून का संस्कृत क्यू-10011 का पेपर अब 19 जून को होगा। छात्र अधिक जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें