Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU Exam 2023: Exam form for BEd first year till March 27 and final year by March 31

CCSU Exam 2023 : 27 मार्च तक बीएड प्रथम वर्ष और 31 मार्च तक भरें फाइनल ईयर के परीक्षा फॉर्म

CCSU B.Ed Exam 2023 : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम एवं फाइनल ईयर के परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाते हुए छात्रों को राहत दी है। विश्वविद्यालय के अनुसार 27

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठSat, 25 March 2023 09:51 PM
share Share

CCSU B.Ed Exam 2023 : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम एवं फाइनल ईयर के परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाते हुए छात्रों को राहत दी है। विश्वविद्यालय के अनुसार 27 मार्च तक प्रथम वर्ष के फॉर्म भरते हुए फीस जमा करा सकते हैं, जबकि फाइनल ईयर में 31 मार्च ऑनलाइन फॉर्म भरते हुए फीस जमा की जा सकेगी। बीएड फाइनल के साथ बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष एक्स-बैक के फॉर्म भी भरे जा सकेंगे। बीएड विशेष शिक्षा के फॉर्म भरने की तिथियां भी उक्त रहेंगी। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

एनईपी में डिटेन छात्र भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
विश्वविद्यालय ने एनईपी में बीए, बीकॉम, बीएससी तृतीय एवं प्रथम सेमेस्टर बैक में डिटेन छात्रों को फॉर्म भरने की अनुमति दे दी है। विश्वविद्यालय के अनुसार जिन छात्रों का परिणाम विभिन्न कारणों से डिटेन श्रेणी में है वे सशर्त अपना फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन ऐसे छात्रों की मार्कशीट तब तक जारी नहीं होगी जब तक कि वे जरूरी प्रमाण पत्र परीक्षा विभाग में जमा नहीं करा देते।

पीजी में ओल्ड कोड का कार्यक्रम अलग से
विश्वविद्यालय के अनुसार पीजी प्राइवेट में जो छात्र ओल्ड कोर्स की परीक्षा के लिए अर्ह हैं, लेकिन उन जारी कार्यक्रम में ये कोड शामिल नहीं हैं, उन सभी का कार्यक्रम अलग से जारी होगा। विश्वविद्यालय ने छात्रों को वेबसाइट देखते रहने के निर्देश दिए हैं।

यूजी प्राइवेट में लाइब्रेरी साइंस नहीं, बदलवा लें कोड
स्नातक प्राइवेट प्रथम वर्ष में लाइब्रेरी साइंस के विषय कोड लेने वाले छात्रों को परीक्षा की अनुमति नहीं मिलेगी। विश्वविद्यालय के अनुसार यूजी प्राइवेट में लाइब्रेरी साइंस पेपर कोड 121, 122 मान्य नहीं है, लेकिन अनेक छात्रों ने ये पेपर कोड भर दिए हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार छात्र इन दोनों पेपर कोड की जगह अन्य पेपर चुन सकते हैं। लाइब्रेरी साइंस चुनने वाले यूजी प्राइवेट प्रथम वर्ष के छात्र 0121-2997771, 2997772 पर संपर्क कर सकते हैं।

शारीरिक शिक्षा में नेट-जेआरएफ छात्र करें आवेदन
विश्वविद्यालय ने शारीरिक शिक्षा में नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले और पीएचडी के इच्छुक छात्रों को आवेदन का एक मौका दे दिया है। विश्वविद्यालय के अनुसार केवल शारीरिक शिक्षा में नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण छात्र 27 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रथम, द्वितीय सेमेस्टर के अंक भेजें कॉलेज
विश्वविद्यालय ने एनईपी में प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में कॉलेजों को आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार जो कॉलेज अंक नहीं भेजेंगे, उनके छात्र तृतीय सेमेस्टर और प्रथम सेमेस्टर बैक फॉर्म नहीं भर सकेंगे। विश्वविद्यालय ने अंक अपलोड नहीं करने वाले कॉलेजों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है।

शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में प्रैक्टिकल केंद्र तय
सीसीएसयू ने शामली, मुजफ्फरनगर एवं सहारनपुर जिले में सेमेस्टर सिस्टम के तहत एमए, एमएससी, एमकॉम, एलएलबी, बीए-एलएलबी के रेगुलर एक्स छात्रों के प्रैक्टिकल को केंद्र तय कर दिए हैं। विश्वविद्यालय ने इन तीन जिलों के लिए सात सेंटर बनाए हैं।

विश्वविद्यालय ने जारी किया रिजल्ट
विश्वविद्यालय ने बीएससी केमेस्ट्री ऑनर्स पंचम सेमेस्टर एवं विभिन्न विषयों का चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट पर यह परिणाम देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें