Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU Exam 2023: BEd first final examinations from May 22

CCSU Exam 2023 : 22 मई से बीएड प्रथम, फाइनल की परीक्षाएं

CCSU Exam 2023: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम एवं फाइनल इयर की मुख्य, एक्स एवं बैक परीक्षाएं 22 मई से सात जून तक होंगी। 11 से दो और तीन से छह बजे की पाली में प्रस्तावित

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठSun, 23 April 2023 10:18 PM
share Share

CCSU Exam 2023: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम एवं फाइनल इयर की मुख्य, एक्स एवं बैक परीक्षाएं 22 मई से सात जून तक होंगी। 11 से दो और तीन से छह बजे की पाली में प्रस्तावित बीएड परीक्षा का कार्यक्रम रविवार को जारी हो गया। बीएड विशेष शिक्षा के पेपर 16 मई से सात जून तक चलेंगे। छात्र उक्त कार्यक्रम विश्वविद्यालय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में 80 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। जल्द ही विश्वविद्यालय केंद्रों की सूची जारी कर देगा।

25-28 मई तक बीएड प्रैक्टिकल स्थगित
विश्वविद्यालय ने 25 से 28 मई तक प्रस्तावित बीएड फाइनल ईयर के दो सौ ज्यादा कॉलेजों में प्रैक्टिकल स्थगित कर दिए हैं। हालांकि 29 मई और इससे आगे के प्रस्तावित सभी कॉलेजों के प्रैक्टिकल यथावत रहेंगे। स्थगित कॉलेजों में प्रैक्टिकल की नई तिथि जल्द जारी की जाएंगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें