CCSU Exam 2023-24: विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 17 नवंबर से, 20 जनवरी 2024 तक चलेंगे पेपर
चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने विभिन्न संबद्ध कॉलेजों में स्नातक एनईपी और यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। विषम सेमेस्टर की परीक्षा 17 नवंबर से 20 जनवरी 2024 त
CCSU Exam 2023-24: चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक एनईपी और यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स में विषम सेमेस्टर की परीक्षा 17 नवंबर से दो पालियों में होंगी। विश्वविद्यालय ने सोमवार को प्रथम सेमेस्टर सहित सभी विषम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। एनईपी बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 नवंबर से शुरू होकर 20 जनवरी 2024 तक जबकि प्रोफेशनल कोर्स में 17 नवंबर से आठ दिसंबर तक सुबह नौ से 12 एवं दो से पांच बजे की पाली में होंगी। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से परीक्षा कार्यक्रम देखते हुए खामी में सुधार के लिए सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा पर छात्र विरोध में
17 नवंबर से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं घोषित करने का छात्र संगठनों ने विरोध किया है। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार प्रथम सेमेस्टर में अभी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है जबकि तृतीय-पांचवें सेमेस्टर में परीक्षा देने वाले छात्रों की अभी दूसरे एवं चतुर्थ सेमेस्टर के पेपर चल रहे हैं। कॉलेजों मे तृतीय-पंचम सेमेस्टर के छात्रों का अभी तक प्रवेश भी नहीं हुए। अंकित के अनुसार एक-एक छात्र के चार चार रिजल्ट लंबित हैं और बैक रिजल्ट भी नहीं आए। छात्रों के अनुसार अधिकांश कॉलेजों में अभी कक्षाएं शुरू नहीं हुई। ऐसे में न्यूनतम 90 कार्यदिवस की पढ़ाई कैसे पूरी होगी।
अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर कोर्स पूरा कराएं: कुलपति
कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने कॉलेजों को अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर सिलेबस पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। प्रो.शुक्ला के अनुसार विश्वविद्यालय को समय से परिणाम भी देना है। 17 नवंबर से परीक्षाएं हो रही हैं। ऐसे में कॉलेज सहयोग करें। कुलपति के मुताबिक समय से प्रैक्टिकल कराने को विश्वविद्यालय ने पहली बार कॉलेजों को तीन-तीन परीक्षक आवंटित किए हैं ताकि एक के इंकार से प्रैक्टिकल ना रुकें। कॉलेज समय से प्रैक्टिकल कराकर अंक अपलोड कर दें।
मेडल पर दर्ज होगा विश्वविद्यालय का ग्रेड
18 अक्तूबर को प्रस्तावित दीक्षांत समाोह में विश्वविद्यालय के स्वर्ण पदक पर नैक का ए प्लस-प्लस ग्रेड अंकित करने की तैयारी है। विश्वविद्यालय ने फोल्डर और सर्टिफिकेट पर यह ग्रेड अंकित करा दिया है। समारोह में मेधावियों को तीन सौ, एनसीसी कैडेट्स को 65 और कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं को 32 मेडल देने का प्रस्ताव है।
विश्वविद्यालय ने जारी किए परिणाम
विश्वविद्यालय ने एमएड पंचम सेमेस्टर, एमएससी एजी जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी गणित चतुर्थ सेमेटर, बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर, एमडीएस तृतीय वर्ष, एमडी-एमएस प्रथम वर्ष, बीए-बीएड चतुर्थ वर्ष, बीएससी तृतीय वर्ष, बीकॉम प्रथम वर्ष प्राइवेट और विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।
शिक्षाशास्त्र की आरएसी छह-सात को
विश्वविद्यालय में शिक्षा शास्त्र की शोध सलाहकार समिति यानी आरएसी 6-सात अक्तूबर को होगी। अर्ह छात्रों को समस्त प्रमाण पत्र एवं कोर्सवर्क उत्तीर्ण की मार्कशीट सहित शिक्षा विभाग में 11 बजे पहुंचना होगा।
शारीरिक शिक्षा की कक्षाएं 27 सितंबर से
विश्वविद्यालय कैंपस में शारीरिक शिक्षा विषय में प्री-पीएचडी कोर्सवर्क की कक्षाएं 27 सितंबर से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने छात्रों को 11 बजे इंडक्शन प्रोग्राम में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार छात्रों की 75 फीसदी हाजिरी अनिवार्य होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।