CCSU Exam 2022 : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कोई भी कर्मचारी परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेगा मोबाइल
चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने यूजी परीक्षाओं को देखते हुए कर्मचारियों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। कब केंद्र प्रभारी के अलावा कोई भी कर्मचारी मोबाइल नहीं ले जाएगा। लगातार मिल रही शिकायतों के बा
CCSU UG Exam 2022: चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों पर वरिष्ठ केंद्र प्रभारी को छोड़कर कक्ष निरीक्षक और कर्मचारियों के मोबाइल फोन के प्रयोग को प्रतिबंधित कर दिया है। विश्वविद्यालय के अनुसार यदि निरीक्षण के दौरान मोबाइल मिलता है तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र की होगी। केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक एवं कर्मचारियों के मोबाइल के प्रयोग की बढ़ती शिकायतों के बाद उक्त निर्देश दिए हैं।
यूजी इतिहास की नई तिथियां तय : विश्वविद्यालय ने बीए इतिहास में रेगुलर, प्राइवेट, एक्स, प्राइवेट, बैक स्टूडेंट का पेपर कोड ए-116 न्यू एंड ओल्ड एवं न्यू का पेपर 10 जून जबकि बीए, बीकॉम, बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन पेपर कोड ए, बी, सी-490 का पेपर 14 जून को होगा। दोनों ही तिथियों में पेपर सुबह सात से दस बजे की पाली में होगा। एमए इतिहास में पेपर कोड जी-445 ओल्ड एवं न्यू, जी-446 न्यू एवं ओल्ड, जी-447 न्यू का पेपर छह जून को 11 से दो बजे की पाली में होंगे। एमए इतिहास में ही जी-447 ओल्ड का पेपर 13 जून को 11 से दो बजे की पाली में होगा। छात्र अधिक जानकारी विश्वविद्यालय वेसबाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के आदेशों पर भड़का मूटा : शिक्षकों को परीक्षा कार्यों में ड्यूटी देने के विश्वविद्यालय के निर्देशों पर मूटा भड़क गया है। मूटा ने विश्वविद्यालय के आदेशों की भाषा को आपत्तिजनक करार देते हुए पत्र को वापस लेने की अपील की है। मूटा अध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा एवं महामंत्री डॉ. राहुल उज्जवल ने कहा कि परीक्षा कार्यों में शिक्षक नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय व्यवधान पैदा कर रहा है। मूटा के अनुसार विश्वविद्यालय ने 30 मई को जारी पत्र में खुद अपने आदेशों से भ्रम की स्थिति पैदा होने की बात स्वीकार की है। मूटा ने कहा कि शासन द्वारा व्यक्तिगत परीक्षा स्थगित करने के बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा इसे कराना शिक्षकों पर भार डालना है। मूटा ने कहा कि विश्वविद्यालय एनईपी द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। नियमों में सेमेस्टर में 90 दिन क्लास होनी चाहिए, जबकि एनईपी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 मई को खत्म हुई हैं और विश्वविद्यालय 28 जून से इनकी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा करा रहा है।
खो-खो, कबड्डी को बढ़ावा दें विश्वविद्यालय : कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को कबड्डी एवं खो-खो जैसे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं। समस्त विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ हुई इस बैठक में अंतर-विश्वविद्यालय रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता कराने को कहा गया। कुलाधिपति ने योग दिवस पर कैंपस एवं कॉलेजों में कार्यक्रम कराने और स्वच्छता को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। मीटिंग में विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जानी ने सीसीएसयू कैंपस की प्रशंसा करते हुए दूसरे विश्वविद्यालय को प्रेरणा लेने को कहा। जानी ने कहा कि सीसीएसयू कैंपस में केवल स्पोर्ट्स ग्राउंड को छोड़कर बाकी कैंपस शानदार है। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों को तत्काल भरने के निर्देश दिए।
सहारनपुर को दिए रिक्त 64 पद
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली को मिलाकर बने सहारनपुर विश्वविद्यालय के लिए चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से 64 रिक्त पद दिए जाएंगे। गुरुवार को शासन में हुई बैठक में उक्त निर्णय हुआ। बैठक में रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार मौजूद रहे। विश्वविद्यालय में कुल 520 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 267 पद भरे हुए हैं। इसमें से 253 पद रिक्त हैं। सीसीएसयू ने रिक्त 253 पदों में से 64 पद सहारनपुर विश्वविद्यालय को स्थानांतरित करने की सहमति दे दी है। इस फैसले के बाद सीसीएसयू में कार्यकत कर्मचारी अब सहारनपुर विश्वविद्यालय नहीं जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।