CCSU Exam 2021 : अक्तूबर में होंगे विश्वविद्यालय के स्पेशल बैक पेपर
मेरठ-सहारनपुर मंडल में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में अक्तूबर में स्पेशल बैक के पेपर शुरू हो जाएंगे। दो साल के बैकलॉग स्टूडेंट के साथ ही यूजी-पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स के...
मेरठ-सहारनपुर मंडल में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में अक्तूबर में स्पेशल बैक के पेपर शुरू हो जाएंगे। दो साल के बैकलॉग स्टूडेंट के साथ ही यूजी-पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स के स्टूडेंट के लिए प्रस्तावित इस परीक्षा में करीब दो लाख स्टूडेंट शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार एक्स, बैक और श्रेणी सुधार सहित कालबाधित श्रेणी के स्टूडेंट भी इस परीक्षा में बैठेंगे। कोरोना संक्रमण से दो साल से परीक्षा में फंसे स्टूडेंट को भी स्पेशल बैक में बैठने का मौका मिल रहा है, ऐसे में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय के अनुसार अक्तूबर के अंतिम हफ्ते तक हर हाल में स्पेशल बैक पेपर शुरू हो जाएंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारियों में जुट जाएगा। ये पेपर दिसंबर में प्रस्तावित हैं।
अब तक की सबसे बड़ी स्पेशल बैक
मेरठ। विश्वविद्यालय बीते सेमेस्टर और वर्षों में शामिल स्टूडेंट को विषम या मुख्य परीक्षाओं तक लटकाना नहीं चाहता। विश्वविद्यालय ऐसे सभी छात्रों को मौका देते हुए रिजल्ट पूरा कराने में जुटा है। इसके चलते विश्वविद्यालय की यह स्पेशल बैक अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होने जा रही है। बीते वर्षों में स्पेशल बैक में 40-50 हजार स्टूडेंट ही शामिल हो पाते थे, जबकि इस बार का अनुमान दो लाख तक का है। रजिस्ट्रार के अनुसार विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी हैं।
एकल विषय की स्थिति पर छात्र परेशान
मेरठ। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने एकल विषय की परीक्षाओं पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। अंकित के अनुसार पिछले साल जिन छात्रों ने प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में एक विषय के फॉर्म भरे थे वे प्रमोट हुए हैं या नहीं यह अब तक स्पष्ट नहीं है। अंकित के अनुसार, इन छात्रों को स्पेशल बैक में पेपर देने हैं या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है। अंकित ने वोकेशनल कोर्स से इंटर पास छात्रों के रजिस्ट्रेशन नहीं होने की बात भी कही है। हालांकि रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार के अनुसार, यदि छात्र एकल विषय में उसी साल का है और प्रथम वर्ष में है तो उसे प्रमोट किया जाएगा लेकिन एक्स स्टूडेंट पर यह नियम लागू नहीं होगा। रजिस्ट्रार के अनुसार, द्वितीय एवं फाइनल इयर में विश्वविद्यालय पेपर करा ही चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।