Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU Cutoff: Political Science cutoff crosses 94

CCSU कटऑफ: राजनीति विज्ञान की कटऑफ 94 के पार

CCSU Cutoff:CCSU चौ. चरण सिंह विवि कैंपस में पहली बार लागू स्नातक ऑनर्स, स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के 38 विषयों की कटऑफ मंगलवार शाम जारी हो गई। सीटों से कई गुना आवेदनों के बीच ग्रेजुएशन ऑनर्स कोर

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, मेरठWed, 10 July 2024 09:57 AM
share Share

CCSU चौ. चरण सिंह विवि कैंपस में पहली बार लागू स्नातक ऑनर्स, स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के 38 विषयों की कटऑफ मंगलवार शाम जारी हो गई। सीटों से कई गुना आवेदनों के बीच ग्रेजुएशन ऑनर्स कोर्स में कटऑफ ऊंची गई है। राजनीति विज्ञान में सामान्य श्रेणी में सर्वाधिक 94.60 फीसदी कटऑफ रही है। कैंपस में राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्रत्त्, अंग्रेजी, बीए-एलएलबी, केमेस्ट्री और गणित सहित सात विषयों की कटऑफ 90 प्रतिशत से ऊपर रही है। स्नातक भाषा में सबसे ज्यादा कटऑफ अंग्रेजी में रही है। कैंपस में 1562 सीटों पर 8777 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। कैंपस में उक्त मेरिट से आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि कॉलेजों में स्नातक कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अभी 15 जुलाई तक जारी रहेंगे।

लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड करें

प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र सिंह के अनुसार मेरिट में चयनित छात्र लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए आज से 12 जुलाई तक प्रवेश ले सकते हैं। विभागों को 12 जुलाई तक सभी प्रवेशित विद्यार्थियों का प्रवेश कंफर्म करना होगा। छात्र पंजीकरण फॉर्म एवं ऑफर लेटर के साथ्ज्ञ सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्र, मूल निवास एवं आधार सहित समस्त संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल और छाया प्रति के साथ कैंपस के विभागों में सपंर्क करेंगे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें