CCSU Cut Off: पहली मेरिट में ही 33 वालों के भी एडमिशन
बीते वर्ष तक अंतिम कटऑफ तक प्रवेश को जूझने वाले विद्यार्थियों के उलट इस साल मेरिट में तस्वीर बदल गई है। प्रवेश के लिए मात्र 77 हजार विद्यार्थियों के पंजीकरण के बाद जारी कटऑफ में 33 फीसदी नंबर वालों को
बीते वर्ष तक अंतिम कटऑफ तक प्रवेश को जूझने वाले विद्यार्थियों के उलट इस साल मेरिट में तस्वीर बदल गई है। प्रवेश के लिए मात्र 77 हजार विद्यार्थियों के पंजीकरण के बाद जारी कटऑफ में 33 फीसदी नंबर वालों को पहली ही मेरिट में प्रवेश मिल गया है। अन्य बोर्ड में भी 33.6 फीसदी नंबर पाने वाले छात्रों के नाम मेरिट में आ गए हैं। इसके पीछे मुख्य वजह बेहद कम पंजीकरण और अच्छे अंक वाले विद्यार्थियों का सीयूईटी के जरिए डीयू का रुख करना माना जा रहा है। विवि में पहली बार स्नातक में 77 हजार पंजीकरण हुए हैं।
अच्छे अंक वाले विद्यार्थी विवि से दूर विवि की पहली मेरिट का जो ट्रेंड है उसमें से अच्छे विद्यार्थियों ने कॉलेजों से दूरी बना ली है। विवि में 680 कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में एक से ज्यादा कोर्स भी चलते हैं। ऐसे में कटऑफ बैंड मे कॉलेजों की संख्या 953 तक आती है। मेरिट डाटा के अनुसार सीबीएसई-आईएससी में 26 कॉलेज ऐसे हैं जहां 39.8 से 33.6 फीसदी नंबर पाने वाले छात्रों के नाम पहली ही मेरिट में आ गए हैं जबकि 107 कॉलेजों में यूपी बोर्ड में 39.8 से 33 फीसदी के छात्रों के नाम आए हैं।
कंपनी के बदलते ही बदल गए नियम-बीते वर्ष विवि ने जो कटऑफ जारी की है उसमें अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों की कटऑफ किसी भी स्थिति में यूपी बोर्ड से कम नहीं रही। भले ही कटऑफ में अंतर कुछ प्रतिशत का रहा, लेकिन अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों की कटऑफ यूपी बोर्ड से अधिक रही। इस बार स्थिति उलट है। अनेक कॉलेज ऐसे हैं जहां अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों का कटऑफ यूपी बोर्ड से कम है। विवि प्रवेश नियमावली के अनुसार अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों की कटऑफ यूपी बोर्ड से किसी भी श्रेणी में कम नहीं हो सकती। प्रवेश समन्वयक प्रो.भूपेंद्र सिंह के अनुसार मेरिट में कोई गलती नहीं है।
कटऑफ के आधार पर कॉलेज
कटऑफ- अन्य यूपी बोर्ड
90.6-60.0 271 215
59.8-50.0 352 252
49.8-40.0 304 374
39.8-33.6 26 107
-कॉलेजों संख्या में अंतर एक
कॉलेज में एकाधिक कोर्स से
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।