Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: Checking of copies of NEP-annual examination started in CCSU

CCSU: सीसीएसयू में एनईपी-वार्षिक परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू

CCSU:चौ. चरण सिंह विवि ने 30 जून से पहले रिजल्ट जारी करने के लिए एनईपी और वार्षिक परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू करा दिया है। विवि परीक्षाओं के साथ मूल्यांकन कराकर रिजल्ट प्रक्रिया को तय समय में पूरा कर

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, मेरठThu, 2 May 2024 08:47 AM
share Share

चौ. चरण सिंह विवि ने 30 जून से पहले रिजल्ट जारी करने के लिए एनईपी और वार्षिक परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू करा दिया है। विवि परीक्षाओं के साथ मूल्यांकन कराकर रिजल्ट प्रक्रिया को तय समय में पूरा कर सकेगा।

दशकों बाद विवि में पहली बार 14 जून के बाद कोई परीक्षा नहीं हैं। विवि में बीएड और सम सेमेस्टर परीक्षाएं भी 14 जून तक खत्म हो जाएंगी। इससे कॉलेजों में समर ब्रेक की निर्धारित छुट्टियां मिलने की उम्मीद है। डिग्री कॉलेजों के शिक्षक जून-जुलाई में परीक्षाओं का विरोध करते रहे हैं। विवि के अनुसार राजभवन और शासन दोनों ने रिजल्ट के लिए 30 जून की समय सीमा तय कर रखी है।


बादलपुर कॉलेज में नर्सिंग की परीक्षा स्थगित

विवि ने कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष, एमएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष वार्षिक, बीवॉक मेडिकल लैब, मॉलीक्यूलर डाइग्नोस्टिक टेक्नोलॉजी द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर, बीवॉक एयरलाइन्स, टूरिज्म और हॉस्पिटिलिटी मैनेजमेंट द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

विवि ने जारी किए परिणाम

विवि ने एमएससी एजी एंटोमोलॉजी, पैथोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर, बीएससी कम्यूटर साइंस ऑनर्स प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर कैंपस, एमएससी हॉर्टीकल्चर तृतीय सेमेस्टर कैंपस, बीए, बीएससी एवं बीकॉम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर में रुके हुए दो सौ से अधिक कॉलेजों के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र से विवि वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।

विवि ने बदले परीक्षा केंद्र

विवि ने छह मई से प्रस्तावित प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाओं के लिए 10 से अधिक कॉलेजों के केंद्र में बदलाव किया है। विवि ने केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें