Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: Chaudhary Charan Singh University will have BPEd-MPEd fitness test from October 22

सीसीएसयू : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 22 अक्टूबर से होगा बीपीएड-एमपीएड फिटनेस टेस्ट

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में बीपीएड-एमपीएड कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकृत छात्रों के फिटनेट टेस्ट कैंपस स्पोर्ट्स ग्राउंड में होंगे। बीपीएड के टेस्ट जिलेवार 22 से 25...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, मेरठTue, 12 Oct 2021 09:39 PM
share Share
Follow Us on

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में बीपीएड-एमपीएड कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकृत छात्रों के फिटनेट टेस्ट कैंपस स्पोर्ट्स ग्राउंड में होंगे। बीपीएड के टेस्ट जिलेवार 22 से 25 अक्तूबर तक जबकि एमपीएड कोर्स में 26-27 अक्तूबर को होंगे। टेस्ट सुबह आठ से 12 बजे और दोपहर 1 से 5 बजे की पाली में होंगे। इसके लिए छात्रों को स्पोर्ट्स किट के साथ पहुंचना होगा। बिना मास्क टेस्ट में एंट्री नहीं मिलेगी।

यह लेकर पहुंचे टेस्ट में
छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पत्र, जमा बैंक शुल्क का चालान, सभी शैक्षिक मूल प्रमाण पत्र एवं फोटोकॉपी, आधार कार्ड, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट और दो पासपोर्ट साइज फोटो भी लाने होंगे। यदि ईडब्ल्यूएस श्रेणी में प्रवेश के लिए अर्ह हैं तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र लेकर आना जरूरी होगा।

ऐसे होंगे जिलेवार टेस्ट
बीपीएड कोर्स में 22 अक्तूबर को गाजियाबाद, हापुड़, 23 अक्तूबर को बिजनौर, शामली, सहारनपुर, 24 अक्तूबर को गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर एवं मुजफ्फरनगर और 25 अक्तूबर को मेरठ, बागपत व अन्य जिले के छात्रों के टेस्ट होंगे। 26-27 अक्तूबर को सभी जिले एवं अन्य प्रदेश के एमपीएड के छात्रों के साथ बीपीएड के छूटे छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं।

स्पेशल बैक परीक्षा हर जिले में एक केंद्र पर
16 अक्तूबर से प्रस्तावित स्पेशल बैक परीक्षाएं प्रत्येक जिले में केवल एक ही केंद्र पर होंगी। विश्वविद्यालय ने कुल नौ केंद्र बनाए हैं। हर जिले में उसके सभी स्टूडेंट पेपर देंगे। मेरठ में मेरठ कॉलेज सेंटर रहेगा। यहां मेरठ के सभी स्टूडेंट स्पेशल बैक का पेपर देंगे।

कैंपस में यूजी, पीजी अंतिम सेमेस्टर के रिजल्ट जारी
विश्वविद्यालय ने कैंपस में एमएससी बॉटनी, बॉटनी, सांख्यिकी, गणित, जूलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर, एमए अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिन्दी, इतिहास, उर्दू, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर, एमकॉम सीबीसीएस चतुर्थ सेमेस्टर, बीकॉम ऑनर्स और बीएससी केमेस्ट्री षष्टम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीए ऑनर्स हिंदी एवं अर्थशास्त्र तृतीय सेमेस्टर का परिणाम भी जारी हो गया है।

बीएड फाइनल के छात्रों को राहत, रिजल्ट जारी
प्राइमरी स्कूलों में जल्द संभावित शिक्षकों की भर्ती से ठीक पहले विश्वविद्यालय ने बीएड फाइनल इयर के छात्रों को भी राहत दे दी है। बिना प्रैक्टिकल पहली बार बीएड फाइनल का रिजल्ट जारी हुआ है। 95 फीसदी से अधिक छात्र बीएड में सफल हुए हैं। मेरठ-सहारनपुर मंडल में 38 हजार से अधिक छात्र पास हो गए हैं। फाइनल इयर के आधार पर ही छात्रों को प्रथम वर्ष के नंबर दिए गए हैं। यदि छात्र नंबरों से संतुष्ट नहीं होता है, तो प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो सकता है। सभी रिजल्ट आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें